धोनी की जगह चेन्नई ने प्लेसिस को बनाया कप्तान, जडेजा गायकवाड़ का तोड़ा दिल

0
2132

आईपीएल में फाफ डू प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पूर्व अनुभवी स्टार बल्लेबाज है। जो कि अब रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन अभी सभी को हैरान कर देने वाली खबर आई है, कि फाफ डू प्लेसिस एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलेंगे। क्या है यह पूरी खबर और कैसे यह है, अब चेन्नई सुपर किंग की टीम में शामिल हो गए हैं, यह सब आगे हम आपको आगे इस report में बताते हैं।

There Are A Lot Of Uncertainties": MS Dhoni On Future With Chennai Super  Kings | Cricket News

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही साउथ अफ्रीका में भी अगले साल से साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग शुरू होने वाली है। जिसमें एक टीम बनाई गई है, जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स। जोकि आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की एक टीम है जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी आईपीएल के स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को सौंपी गई है। तो वही महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त और सीएसके के मेंबर स्टीफन फ्लैमिंग जोहानेसबर्ग सुपर किंग के हेड कोच रहने वाले हैं। यह टीम बिल्कुल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ही तरह दिखाई देगी। दरअसल ईएसपीएन क्रिकेट इन्फो एक वेबसाइट है उसके मुताबिक पता चला है, कि फाफ डू प्लेसिस को जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स ने एक मोटी रकम$375,000 देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की ओनरशिप और सभी राइट को आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के पास ही है। फाफ डू प्लेसिस के अलावा जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स में एक ही स्टार बल्लेबाज रहने वाले हैं। जिनका नाम है, मोईन अली यह भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए ही खेलते हैं। और वहां पर अपना जलवा बिखेरते हैं। जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स में भी यह इसी तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसीलिए जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स मोईन अली को भी $400000 देकर अपनी टीम में शामिल कर चुकी है

इसके अलावा जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स में चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे खिलाड़ी जैसे महेश थीक्षाना जो कि श्रीलंका के ऑफ ऑफस्पिनर है उनको भी चुना है। फ्रेंचाइजी जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर गेराल्ड कोएत्ज़ी को भी साउथ अफ्रीका की इस लीग के लिए अपने साथ टीम में रखा है।

इसके अलावा बात करें इस टीम के कोचिंग स्टाफ की टीम के कोचिंग स्टाफ के तौर पर स्टीफन फ्लेमिंग रहेंगे। तो वही हेल्पर कोच के तौर पर एरिक सिमंस इस टीम से जुड़ने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here