CWG LIVE 2022, IND VS ENG : आखरी 6 गेंद में चाहिए थे 14 रन, फिर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को हरा कर रचा इतिहास

0
1956

दोस्तो सेमीफाइनल मुकाबले मैं भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 62 और जेमिमाह रोड्रिग्स की 44 रन की पारी की बदौलत 164 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाये | जहां इंग्लैंड की टीम पीछा करते हुए लक्ष्य के नजदीक पहुंच गई | 16 ओवर में 132 रन चार विकेट के नुकसान तक इंग्लैंड की टीम ने बनाए, लेकिन अब 4 ओवर में 32 रन की आवश्यकता थी और अपनी चालाक कप्तानी से हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी दीप्ति शर्मा को दी और दीप्ति शर्मा ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए ओवर में मात्र 3 रन दिये…

Smriti Mandhana of Team India celebrates reaching 50 runs during the Cricket T20 - Semi-Final match between Team England and Team India on day nine...

 

अपने पूरे 4 ओवर में मात्र 18 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया लेकिन इसके बाद अगले ही ओवर में जॉन्स 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाने के बाद रन आउट हो गई और अब 2 ओवर में जीत के लिए 27 रन की आवश्यकता थी और अगले ही ओवर में पूजा ने एक छक्का और एक चौका खा लिया लेकिन इसके अगली ही गेंद पर वापसी करते हुए सीवर को 43 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाने के बाद स्मृति मंधाना ने रन आउट कर दिया और अब मुकाबला रोमांच पर आ गया था | जहां अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रन की आवश्यकता थी और यहां पर हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी राणा को दी जो इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रही. थी.

Harmanpreet Kaur of Team India celebrates with teammates after catching Katherine Brunt of Team England during the Cricket T20 - Semi-Final match...

 

जिन्होंने पहली दो गेंदों पर मात्र 1 रन दिया और तीसरी गेंद पर ब्रंट को बिना खाता खोले हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट करा दिया और अब 3 गेंदों पर जीत के लिए 12 रन की आवश्यकता थी लेकिन ऐसे में एलिस्टोन जो अभी-अभी मैदान पर आई थी उनका कैच देओल ने छोड़ दिया और अभी भी अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए 11 रन की आवश्यकता थी जहां बाउचर ने एक रंग ले लिया लेकिन इसके बाद अंतिम गेंद पर एनिस्टोन ने छक्का जड़ दिया और 160 रन पर पारी समाप्त हुई जहां 4 रन से भारतीय टीम को जीत मिल गई और भारतीय टीम का पदक पक्का हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here