3 गेंद 3 विकेट, वापसी करते ही दीपक चाहर ने मचाया ग़दर

0
2061

भारत और जिंबाब्वे के बीच पहले वनडे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जहां पर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर जिंबाब्वे को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है…

Indian bowler Deepak Chahar appeals for the wicket of Zimbabwe's Innocent Kaia during the first one-day international cricket match between Zimbabwe...

 

भारतीय टीम में काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए जिंबाब्वे के खेमे में अपनी आग उगलती हुई गेंदों से सनसनी मचाकर रख दी है दीपक चाहर ने एक के बाद एक लगातार जिंबाब्वे के कई बेहतरीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर जिंबाब्वे की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है.

जिंबाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत इनोसेंट काया और मरूमनी ने की थी इन दोनों ही धाकड़ बल्लेबाजों ने जिंबाब्वे को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी और 6ओवर में जिंबाब्वे की टीम बिना किसी नुकसान के 25 रन बना चुकी थी और मानो ऐसा लग रहा था कि अब यहां से यह दोनों बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी की रफ्तार को बढ़ाने वाले हैं लेकिन लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले दीपक चाहर को बस एक मौके का इंतजार था और वह मौका होने उन्हें पारी के सातवें ओवर में मिला.

Zimbabwe's Tadiwanashe Marumani plays a shot during the first one-day international cricket match between Zimbabwe and India at the at the Harare...

 

दीपक चाहर की एक खतरनाक बाउंसर गेंद ने जिंबाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काया को हक्का बक्का कर दिया और उनके बैट का ऊपरी किनारा ले लिया जिसे विकेट के पीछे संजू सैमसन ने एक बहुत ही खतरनाक तरीके से लपक कर इनोसेंट को वापस पवेलियन भेज दिया लेकिन दीपक अभी भी कहां शांत होने वाले थे अपना असली रूप तो उन्होंने अब दिखाना शुरू किया था.

अपने अगले ओवर में आते ही दीपक चाहर ने एक बार फिर से अपनी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए पहली ही गेंद पर खतरनाक दिख रहे मरूमनी को एक बार फिर से विकेटकीपर संजू सैमसंन के हाथों कैच करवाकर जिंबाब्वे को दूसरा झटका दिया.

Indian bowler Deepak Chahar appeals for the wicket of Zimbabwe batsman Innocent Kaia during the first ODI cricket match played between India and...

जिंबाब्वे अपने इन शुरुआती झटकों से उबर ही रही थी कि मोहम्मद सिराज ने भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सीन विलियम्स को स्लीप पर खड़े शिखर धवन को कैच आउट करवा दिया अब तो ऐसा लग रहा था कि जिंबाब्वे की बल्लेबाजी की कमर टूट गई है लेकिन दीपक चाहर अभी भी कहां शांत होने वाले थे.

अभी भी उनकी गेंदे जिंबाब्वे के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रही थी दसवें ओवर में गेंदबाजी करने आए दीपक चाहर ने फिर से एक बार आते ही अपनी खतरनाक इन स्विंग बॉल से बल्लेबाज मधवेरे एलबीडब्ल्यू बोल्ड कर उन्हें भी पवेलियन की तरफ भेज कार जिंबाब्वे के एक बड़े लक्ष्य की उम्मीदों को करारा झटका दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here