BREAKING NEWS : भारत को लगा तगड़ा झटका बुमराह के बाद अब ये दिग्गज स्विंग गेंदबाज़ भी बाहर

0
1342

27 अगस्त को शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल आपको बता दें, तेज गेंदबाज दीपक चहर चोट के चलते बाहर हो गए हैं। अब इनकी जगह भारतीय टीम में इस युवा खिलाड़ी को दिया गया है मौका, आखिरकार कौन है वह युवा खिलाड़ी? आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को लास्ट तक जरूर देखिएगा।

दीपक चहर की जगह कुलदीप सेन को मिला मौका

दरअसल आपको बता दें दीपक चहर अभी हाल ही में चोटिल हो गए हैं। जिनकी जगह आई पी एल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खतरनाक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका मिला है। जो कि बतौर नेट तेज गेंदबाज टीम इंडिया के साथ संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने वाले हैं। कुलदीप सेन के कोच एरिल एंथनी की अभी दैनिक भास्कर के साथ बातचीत हुई। जिसमें उन्होंने बताया है, कि” दीपक चहर चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह कुलदीप को टीम में शामिल किया गया है।”

Deepak Chahar reveals disappointment over not getting picked in the main  squad for T20 World Cup 2021

 

कुलदीप के भाई जगदीप सेन ने भी बताया है, कि” बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने 22 अगस्त वाले दिन उनको फोन करके उनके सिलेक्शन की जानकारी दी थी।

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन

आपको बता देकुलदीप सेन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बेहद ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था। तो वहीं रह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम के साथ खेलते हैं। कुलदीप सेन को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के मेगा ऑप्शन में 20 लाख रुपए की छोटी सी धनराशि में खरीदा था। आईपीएल में उन्होंने लगातार अपनी तेज गेंदबाजी से जलवा बिखेरा और सभी को प्रभावित किया। आपको बता दें उन्होंने आईपीएल के 7 मुकाबलों में ही 8 विकेट भी निकाल लिए थे।

6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले दीपक चहर एक बार फिर हुए चोटिल

दरअसल आपको बता दें जिंबाब्वे दौरे में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। सभी उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित थे। इसलिए उनका चयन भारतीय एशिया कप की टीम में भी कर लिया गया था। लेकिन अब वह चोट के चलते एक बार फिर से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले भी फरवरी 2022 में वे चोटिल होकर बाहर चले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here