दीपक हुड्डा ने ध्वस्त किया 145 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड,सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

0
1296

शनिवार को टीम इंडिया के इस स्टार ऑलराउंडर ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल दीपक हुड्डा ने ऐसा कारनामा कर दिया। जो कि अब 145 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। यह रिकॉर्ड अब सिर्फ दीपक हुड्डा के नाम ही है। क्या है दीपक हुड्डा का यह अनोखा रिकॉर्ड? आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में…

Team India's lucky charm Deepak Hooda sets world record | Cricket News | Onmanorama

दरअसल शनिवार को भारत और जिंबाब्वे की टीम के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। जिसमें दीपक हुड्डा भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। आपको बता दें इस मुकाबले को भी भारतीय टीम ने जीता। दीपक हुड्डा के नाम रिकॉर्ड यह है, कि जब से दीपक हुड्डा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं। तब से भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रहते अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से भारतीय टीम को एक मुकाबले में भी हार नहीं मिली। भारतीय टीम ने उन सभी 17 के 17 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड रोमानिया के सतविक नदीगोटलाके पास था। दरअसल आपको बता दे, रोमानिया के इस क्रिकेटर ने 15 मुकाबले खेले थे। तो उनकी टीम ने वे 15 के 15 मुकाबले शानदार तरीके से जीते थे। लेकिन इसके बाद यह खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को कायम नहीं रख सका। इसके अलावा आपको बता दें साउथ अफ्रीका के फिनिशिर बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम भी यह रिकॉर्ड था। दरअसल डेविड मिलन ने साउथ अफ्रीका की टीम के लिए पहले 13 मुकाबले खेले तो उन्होंने सभी मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम का यह खिलाड़ी भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम कायम नहीं रख सका।

अभी हाल ही में इन्होंने शनिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को जीत दिला कर डेविड मिलर और रोमानिया के खिलाड़ी दोनों का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है़। आपको बता दें 135 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। कि किसी एक खिलाड़ी के टीम में आ जाने से टीम ने लगातार 17 मुकाबले जीते हैं। इनके इस लकी चार्म को देखते हुए इनको क्रिकेट खेल भारतीय टीमकी प्लेइंग इलेवन में वापसी कराने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here