DIPTI SHARMA RUN OUT : दीप्ती के रन आउट पर मचा बवाल,दो गुटों में बंट गयी दुनिया

0
2379

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 169 बनाए। लेकिन विरोध में इंग्लैंड की टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम इस मुकाबले को 16 रन से जीत गई। दरअसल चारलोट डीन 47 और फ्रेया डेविस 10 रन बनाकर नाबाद थीं। 44वें ओवर की चौथी गेंद को करने से पहले दीप्ति शर्मा ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी चारलोट डीन को रनआउट कर दिया। इस रन आउट से भारतीय और इंग्लैंड खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिली।

इंग्लैंड खिलाड़ियों ने रन आउट पर दिए बयान

स्टुअर्ट ब्रॉड ने रन आउट पर बयान देते हुए कहा है कि “ये खेल भावना के बिल्कुल विपरीत है। मुझे मांकड़ींग को लेकर बहस काफी ज्यादा दिलचस्प लगती है। दोनों पक्षों में कई तरह के विचार बन चुके हैं। मेरा मानना यह है कि यह खेल भावना के बिल्कुल विपरीत है। मैं तरीके से मुकाबले को जीतना बिल्कुल पसंद नहीं करता। मैं इस रन आउट पर अलग विचार कर खुश हूं।”

 

इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने बयान देते हुए कहा है कि “मैं कभी यह समझ नहीं पाऊंगा कि खिलाड़ियों को इस रनआउट की जरूरत क्यों पड़ती है। अगर आपके पास पूरी विकेट लेने की काबिलियत है तो आप यह हरकत बिल्कुल भी नहीं करेंगे। इसे देखकर लग रहा था कि गेंदबाज गेंद करने के मूड में ही नहीं थी। मै इस रन आउट का पूर्ण विरोध करता हूं।”

सैम बिलिंग्स ने कहा कि “अगर ऐसा रन आउट करना ही होता तो गेंदबाज के कितने विकेट हो जाते हैं। यह बिल्कुल ही खेल भावना के विपरीत है।”

रविचंद्रन अश्विन ने भी दी प्रतिक्रिया

इस पर रविचंद्रन अश्विन ने बयान देते हुए कहा है कि “यह खेल भावना के बिल्कुल भी विपरीत नहीं है। वास्तव में बहुत अच्छा विचार है। अगर बल्लेबाज गलती करेगा तो गेंदबाज को इसका फायदा अवश्य मिलेगा। इस मुद्दे पर बहस बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here