गंभीर बीमारी के चलते द्रविड़ ने छोड़ा टीम का साथ

0
1562

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की हुई तबियत बिगड़ी। ख़बरों के मुताबिक द्रविड़ दूसरे वनडे मैच के ख़त्म होने के बाद कोलकाता से सीधे अपने घर बैंगलोर के लिए रवाना हो चुके हैं। जहाँ द्रविड़ की मौजूदगी में टीम अपना दूसरा मैच जीती है अब ऐसे में उनका तीसरे वनडे में ना रहना टीम को खल सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है लेकिन इस बीच टीम इंडिया के लिए एक चिंता की बात है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ तीसरे मैच के लिए तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना नहीं हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल दूसरे वन डे के दौरान ही कुछ अस्वस्थ महसूस कर रहे थे इसलिए जब उनका चेकअप हुआ तो ब्लड प्रेशर की समस्या सामने आयी। हालाँकि इसके बावजूद भी वो ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहे। तबियत खराब होने की वजह से द्रविड़ टीम के साथ तिरुअनंतपुरम के लिए न निकलकर अपने घर चले गए। अब वहां डॉक्टर की परामर्श के बाद ही 15 जनवरी को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में राहुल दिख सकते हैं।

राहुल द्रविड़ ने दो दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। 11 जनवरी को जब वह कोलकाता पहुंचे थे तो भारतीय टीम के साथ होटल में उन्होंने केक काटा था। टीम के अलावा क्रिकेट जगत की तमाम बड़ हस्तियों ने उनको शुभकामनाएं दी थीं। द्रविड़ को जन्मदिन का शानदार तोहफा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे को जीतने के बाद मिला, भारत ने इस मैच में चार विकेट से जीत हासिल की।

तीसरा मैच भारत के लिए औपचारिकता मात्र होगा क्योंकि वह सीरीज तो पहले ही अपने नाम कर चुका है और तीसरे मैच के परिणाम से सीरीज के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका अपनी बची खुची इज्जत बचाने के लिए इस तीसरे वनडे में जीत की मंशा के साथ उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here