ENG VS PAK : धोनी की तरह बटलर ने भी पहली बार में ही अपनी टीम को बनाया चैम्पियन,बयान सुन करोगे सलाम

0
2123

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया जहां इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया..और फिर पाकिस्तान शुरुआत से ही मुकाबले में काफी पिछड़ता रहा रिजवान पावर प्ले में चलते बने मोहम्मद हारिस ने अब तक काफी आक्रामक पारी खेली थी लेकिन फाइनल का दबाव झेल नहीं सके कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए लेकिन सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा दिया.

इसके बाद पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए रन बनाने वाले इफ्तिखार अहमद फाइनल में फ्लॉप हुए, ले देकर शान मसूद ने किसी तरह 28 गेंद में 38 रन की पारी खेली जिसके चलते जैसे तैसे पाकिस्तान ने फाइनल में 137 रन बोर्ड पर लगाए. हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखते हुए score मामूली नजर आ रहा था, बावजूद इसके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भरसक प्रयास किया पावरप्ले में इंग्लैंड के टॉप 3 को चलता किया लेकिन आक्रामक मानसिकता के चलते इंग्लैंड ने तीन विकेट गिरने के बावजूद पहले 6 ओवर में 49 रन बना डाले, जिसके चलते रिक्वायर्ड रन रेट का दबाव कभी बल्लेबाजों पर हावी नहीं हुआ हालांकि 10 से 15 ओवर के दरमियां बेन स्टोक्स ने थोड़ा स्ट्रगल किया और इस दौरान शादाब ने हैरी ब्रूक का विकेट लेकर थोड़ी बहुत उम्मीदें जरूर जगाई लेकिन अंत में बेन स्टोक्स ने फिर से बताया कि क्यों यह खिलाड़ी इतना ज्यादा स्पेशल है और क्यों बड़े मैचों का player कहा जाता है.

इतने दबाव में भी शुरुआत में स्ट्रगल करने के बावजूद stokes आखिर तक डटे रहे, 49 गेंदों में 52 नाबाद की यादगार पारी खेली और मोईन अली के साथ मिलकर मैच विनिंग साझेदारी करके पाकिस्तान की बची खुची उम्मीद खत्म की और एक ओवर रहते ही stokes अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे.. और इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब पर अपना कब्जा जमाया और मौजूदा समय में वनडे के साथ T20 पर भी अपना कब्जा जमाने वाली पहली टीम बनी. इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर अपने पहले आईसीसी इवेंट में टीम को चैंपियन बनवाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद केवल दूसरे विकेटकीपर कप्तान बने हैं.

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान काफी ज्यादा भावुक हो गया और उन्होंने पोस्ट मैच के बाद कई बातों पर अपनी राय रखी. Butler ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा “मैं अपनी टीम पर काफी ज्यादा प्राउड करता हूं यह 1 लंबी जर्नी रही कुछ बदलाव हुए लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से हम खेले हैं उसका परिणाम अब हमें मिल रहा है. यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है हम यहां आने से पहले पाकिस्तान गए थे जहां एक ग्रुप के साथ समय बिताना फायदेमंद रहा, हालांकि यहां आयरलैंड के मुकाबले के बाद हमने जो कैरेक्टर दिखाया वह अद्भुत था. हमारी टीम में कुछ ऑस्ट्रेलियंस भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट में उन सभी ने भी अच्छा कार्य किया है सभी ने खिलाड़ियों को फ्रीडम दिया”.

इस सबके अलावा टीम के लेग स्पिनर आदिल रशीद और मैच विनर बेन स्टोक्स की तारीफ भी बटलर ने जमकर की है. Butler ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में आदिल ने जबरदस्त काम किया है, इस मुकाबले में भी जो 1 मेडन ओवर उन्होंने निकाला उसने काफी प्रभाव डाला और बेन स्टोक्स को लेकर इंग्लिश कप्तान ने साफ किया कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो अंतिम समय में दूसरों के मुकाबले दबाव को बेहतर हैंडल करते हैं और इन मुकाबलों में stokes कुछ भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here