IND VS ZIM : शतक लगाकर गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
2090

भारत के Shubhman ने एकबार फिर जीता है सबका मन, Harare sports क्लब में गिल ने खेल दी है। अपने करियर की एक और यादगार पारी, जिसमें न केवल गिल की बल्लेबाजी ने fans का दिल जीतने का काम किया है। ब्लकि इसी दौरान इस होनहार खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है। तो आखिर शुभ्मन गिल के नाम हुई कौन सी बड़ी उपलब्धि और कैसे उन्होंने यह मुकाम हासिल किया जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

India's Shubman Gill celebrates after scoring a century during the third one-day international cricket match between Zimbabwe and India at the at the...

दोस्तों जब से शुभ्मन गिल ने ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू किया है। तब से लेकर अब तक लगातार उन्होंने मैच दर मैच रनों का अंबार खड़ा किया है। वेस्टइंडीज दौरे पर जहां बता दो अपने इस खिलाड़ी ने लगभग लगभग अपने करियर का पहला शतक जड़ ही दिया था़ वही अब जिंबाब्वे में भी गिल का बल्ला हल्ला बोल रहा है.. हालांकि इस बार उन्होंने ओपनिंग की बजाय तीन नंबर पर बल्लेबाजी करी है लेकिन इससे उनके फॉर्म पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ा है.. उसी अंदाज में Shubhman ने batting की और हमेशा गेंदबाजों से एक कदम आगे ही रहे जिंबाब्वे के कम अनुभव वाले गेंदबाज़ी अटैक के सामने तो उन्होंने अपने क्लास का नमूना पेश किया। जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में तो शुभ्मन गिल ग्राउंड के चारों तरफ बाउंड्रीज की बरसात करते नजर आए.

इस खिलाड़ी ने पलक झपकते ही कब अपना अर्धशतक का आंकड़ा पार कर लिया और इसके बाद तो शुभ्मन गिल ने कमाल ही कर दिया आपको बता दें , शुभ्मन गिल ने मात्र 82 गेंदों पर ही अपना शानदार मैडन शतक पूरा कर कर सभी को चौंका दिया। शुभ्मन गिल अभी भी मैदान पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। आपको बता दें, शुभ्मन गिल ने अभी तक अपनी शतकीय पारी में 12 खूबसूरत चौके जड़ दिए हैं। जब शुभ्मन गिल मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। तो भारतीय टीम की स्थिति इतनी ठीक नहीं थी। लेकिन अब उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया है। इस प्रकार से शुभ्मन गिल ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला शतक पूरा किया।

अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसी रिकॉर्ड अपने नाम कर ली है। जिसे इस साल किसी भी खिलाड़ी ने अब तक हासिल नहीं किया है। दरअसल आपको बता दें साल 2022 में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में शुभ्मन ने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। और खुद शिखर पर विराजमान हो चुके हैं आपको बता दें इस खिलाड़ी ने अब तक साल 2022 में डेब्यू के बाद से 6 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान तकरीबन 129 की अविश्वसनीय औसत से 400 से ऊपर रन बना डाले हैं और यह औसत साल 2022 का वनडे में सबसे बेहतर बल्लेबाजी औसत है।

अब तक किसी भी खिलाड़ी ने इतनी जबरदस्त औसत से साल 2022 में रन नहीं बनाए हैं और यह साफ तौर पर गिल की क्लास को दर्शाता है। शुभमन किस कैलिबर के बल्लेबाज है, यह उन्होंने अपने छोटे से करियर में ही साबित कर दिया। हालांकि आगे उन्हें इससे मुश्किल चुनौती भी मिलेगी। लेकिन जो शुरुआती लक्षण खिलाड़ी की तरफ से दिखी है इससे यह साफ पता चलता है, कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है और साथ ही तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम में भी लगातार फीचर करता हुआ नजर आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here