“जब मोदी जी से बात होती है ऐसा लगता है पूरा देश हमारे साथ है”,प्रधानमंत्री पर भारतीय कप्तान का दिल जितने वाला बयान

0
263

बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी वहां पर शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत को गोल्ड मेडल तो नहीं जीता पाए। लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से सिल्वर मेडल जीतकर सभी का दिल जरूर जीत लिया।

कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। यह सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला टीम बर्मिंघम से अपने देश भारत में लौटी। और इन्होंने भारत लौटते ही देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद इन्होंने नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी बड़ी बातें कही है। जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे मोदी जी से बातें करके काफी प्रेरणा मिलती है।

आपको बता दें इसी दौरान पीएम आवास पर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सभी टीम के कोच और एथलीट के साथ साथ भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल थे। हरमनप्रीत कौर की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बातचीत हुई। बातचीत करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा बयान जारी किया है।
देश के पीएम से इंस्पायरर होना हमारे लिए बेहद ही महत्व रखता है। जब पीएम मोदी हमारे साथ बात करते हैं तो हमें ऐसा लगता है, कि पूरा देश हमारे साथ खड़ा हुआ है। और हमें सपोर्ट कर रहा है। हमें ऐसा लगता है कि हर कोई हमारे खेल की सराहना कर रहा है।कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल जीतना हमारे लिए बेहद ही खुशी की बात है और काफी बड़ी उपलब्धि भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

आपको बता दें इस कॉमनवेल्थ गेम का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबले में अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल जीता। तो वहीं भारतीय टीम इस गोल्ड मेडल जीतने से थोड़ी सी चूक गई। और भारत को सिल्वर मेडल के खिताब से सम्मानित किया गया। आपको बता दें इस पूरे कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला को छोड़ दें, तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान इंग्लैंड और बारबाडोस जैसी बड़ी टीमों को भी मात दी। जो कि अपने आप में किसी महारत को हासिल करने से कम नहीं है ।

कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली यह उपलब्धि के बाद हर भारतीय नागरिक को इन पर गर्व होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here