भारत को लगा बड़ा झटका,वर्ल्डकप दिलाने वाला गेंदबाज़ हुआ चोटिल

0
1669

सबकॉन्टिनेंट की सबसे बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान बस कुछ ही दिनों में होने वाला है पर टीम चयन से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है दरअसल टीम इंडिया बीते कुछ समय से भारत के शानदार t20 specialist गेंदबाज रहे harshal पटेल चोटिल हो चुके हैं और उनका एशिया कप में खेलना संदिग्ध लग रहा है लेकिन दूसरी taraf harshal की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया के एक दूसरे युवा खिलाड़ी की किस्मत खुल सकती है और बहुत जल्द वह खिलाड़ी टीम इंडिया के set up में दुबारा से शामिल किया जा सकता है… तो आखिर वह कौन सा युवा खिलाड़ी होगा जो करेगा टीम में harshal को replace जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

India's Harshal Patel warms up ahead of the Twenty20 International cricket match between Ireland and India at Malahide cricket club, in Dublin on...

एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है.. इसबार 6 टीमें एशिया की बादशाहत अपने नाम करने के लिए मैदान में अपना दमखम दिखाने वाली हैं लेकिन इनमें defending champions इंडिया की दावेदारी सबसे मजबूत najar आती है.. टीम इंडिया ने एशिया कप के पिछले दोनों संस्करण जीते हैं और अब टूर्नामेंट जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी.. लेकिन rohit ब्रिगेड के लिए एशिया कप की टीम selection से पहले एक बुरी खबर आ गया है..

दरअसल westindies दौरे पर चोटिल हुए तेज गेंदबाज harshal patel अपनी rib injury के चलते आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे और यह देखते हुए कि t20 world cup अब सर पर है.. ऐसे मौके पर harshal की injury काफी घातक साबित हो सकती है.. लेकिन वो कह्ते हैं न किसी एक का नुकसान किसी दूसरे का फायदा करा जाता है… Harshal का चोटिल हो जाना भारत के express तेज गेंदबाज.. 24 वर्षीय umran मलिक के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दुबारा वापसी का दरवाजा खोल सकता है..

Umran Malik of India celebrates taking the wicket of Jason Roy of England during the 3rd Vitality IT20 match between England and India at Trent...

आपको बता दें जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस को ipl के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था पर umran अपने प्रदर्शन से कोई खासा प्रभावित नहीं कर सके थे जिसके चलते उन्हें कुछ मुकाबलों में आजमाने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था पर अब umran के लिए यह दूसरा मौका होगा अगर harshal की जगह टीम management umran की ओर अपना रुख करने का फैसला करती है तो.. हालांकि इस रेस में दीपक चाहर अभी काफी आगे चल रहे हैं… Chahar injury से पूरी तरीके से recover भी कर चुके हैं लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या t20 world cup में सिर्फ 2 महीने बाकी रहते दीपक चाहर अपने पुराने rhythm पकड़ने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं…

आपको बता दें एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े मुकाबले के साथ कर रही है.. 28 अगस्त को टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेगी लेकिन एशिया कप के लिए टीम सिलेक्शन 8 या 9 अगस्त तक होने की संभावना है ऐसे में अभी देखने वाली बात होगी कि harshal की जगह टीम में किसे entry मिलती है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here