ICC का झुकाव भारत की तरफ,आफरीदी ने खोया आपा लगाया BCCI और ICC पर संगीन आरोप

0
2090

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा है लेकिन उनके पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने एक अजीबोगरीब बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. अफरीदी ने कुछ ऐसा कहा है जो बिल्कुल ही बेतुका और निंदनीय है. अपनी टीम की नाकामी पर पर्दा डाल अफरीदी ने आईसीसी को ही बीच में घसीट लिया है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी बॉडी पर ही एक बड़ा आरोप लगाया है.

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर को लगता है कि आईसीसी मौजूदा टूर्नामेंट में इंडियन टीम का फेवर कर रही है. और इंडियन टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने की मंशा से काम कर रही है. अफरीदी ने ये आरोप लगाया है कि आईसीसी बस किसी तरह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत और बांग्लादेश मुकाबले का उदाहरण देते हुए आईसीसी के रवैया पर कई सवाल खड़े किए हैं. बीते बुधवार 2 नवंबर को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले का जिक्र करते हुए शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘आपने देखा कि एडिलेड में मैदान कितना गीला था, लेकिन उसके बावजूद उसी मैदान पर मैच फिर से शुरू करवाया गया. आईसीसी एक तरह से भारतीय क्रिकेट टीम का साथ दे रही थी और यह चाहती थी कि किसी तरह बस भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाए”.

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का टीम इंडिया की तरफ झुकाव ज्यादा है और अंपायर भी वही थे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के मैच में भी अंपायरिंग की थी. उन अंपायरों को ICC के बेस्ट अंपायर्स का अवॉर्ड भी दिया जाएगा.’

आपको बता दें क्योंकि पूरा पाकिस्तान इस मुकाबले में बांग्लादेश की जीत की दुआएं कर रहा था लेकिन अंत में भारत ने मुकाबला जीता और पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हुई. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर द्वारा इस तरह का दिया गया बयान से उनकी बौखलाहट साफ झलक रही है.

पाकिस्तान खुद सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचने में लगभग नाकाम हो चुका है और दूसरी तरफ टीम इंडिया अच्छे प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है, इसी वजह से पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने अब अपनी तरफ से माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here