ICC ODI RACKING में किंग कोहली को हुआ जबरदस्त फायदा नंबर-वन बनने से बस इतने कदम दूर,रोहित-अय्यर को भी हुआ फायदा

0
3988

आईसीसी ने एक बार फिर से रैंकिंग का एलान कर दिया है. बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. विराट कोहली अपने स्थान पर पहले की तरह कायम है.

भारतीय टीम एक तरफ बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल चुकी है तो दूसरी तरफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इस बीच आईसीसी ने काफी ज्यादा उलटफेर करते हुए रैंकिंग का ताजा हाल बताया है. रैंकिंग का जिक्र करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की एक बार फिर से लॉटरी लग गई है. रैंकिंग के अनुसार भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को काफी ज्यादा फायदा भी हुआ है.

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे की ताजा रैंकिंग में नौवें और दसवें पायदान पर मौजूद है. हालांकि विराट कोहली ने बेहतर प्रदर्शन किया था जिसके कारण उनको काफी ज्यादा फायदा हुआ है. दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने अपनी जगह बरकरार रखी है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने लंबी छलांग रैंकिंग में लगा ली है.

श्रेयस अय्यर प्रदर्शन करते हुए 20वे पायदान पर पहुंच चुके हैं. दूसरी तरफ केएल राहुल ने मीरपुर में 73 रन की पारी खेलकर लंबी छलांग लगाते हुए 35वे पायदान पर पहुंच गए हैं. वनडे की रैंकिंग में टॉप टेन के अंदर भारत के दो दिक्कत खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ही मौजूद है.

इसके अलावा गेंदबाजों की बात की जाए तो गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 स्थान का फायदा पाते हुए 26 पायदान पर जगह बनाइ है. दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर ने नौ पायदान के फायदे पर 42 वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. भारत के विरोधी शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्थान के फायदे के साथ गेंदबाजी में छठे नंबर पर जगह बनाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here