ICC ODI RANKING में किंग कोहली ने फिर लगाई छलांग,दोहरा शतक जड़ने वाले किशन को 117 स्थान का हुआ फायदा

0
1871

ताजा आईसीसी रैंकिंग में किंग कोहली की हुई चांदी।दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने भी लगाई लंबी छलांग।खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को गंवानी पड़ी अपनी रैंक।टॉप टेन में नहीं है कोई भी भारतीय खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।सीरीज खत्म होते ही आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की गई।इसमें ईशान किशन के साथ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अपनी रैंक में भारी बढ़ोतरी की है।कोहली ने भी तीसरे वनडे में अगस्त 2019 के बाद शतक लगाया था।

श्रेयस अय्यर 20वें पायदान से 15वें नंबर पर पहुंच गए। स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को 2 अंकों का फायदा हुआ है। वह जारी हुई आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दो पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने 117 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। वह बल्लेबाजी रैंकिंग में अब 37वें नंबर पर आ गए हैं।

बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजों की भी ताजा रैंकिंग जारी हुई है।भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी रैंकिग में चार स्थान की छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुंच गए।टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है। ऑलराउंडर की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं।

ऑलराउंडर की सूची में मेहदी हसन मिराज तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ने के बावजूद 2 अंकों का नुकसान झेलना पड़ा है।भारतीय कप्तान अब विराट कोहली से पीछे नौवें नंबर पर पहुंचे हैं। बल्लेबाजी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले और गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट शीर्ष पर हैं।

विराट और ईशान की पारियों की बदौलत ही भारत ने तीसरा वनडे अपने नाम किया था। हालांकि, पहले दो वनडे में हार की वजह से टीम इंडिया को वनडे सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी थी। फिलहाल दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here