ICC RANKINGS : रोहित ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड धोनी,कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा,तीनो फॉर्मेट में हिन्दुस्तान बना NO.1

0
1275

टीम इंडिया ने रचा है इतिहास।टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट मैचों में भी मेन इन ब्लू ने कायम की बादशाहहत।ऐसा करने वाली विश्व की दूसरी टीम बनी टीम इंडिया।

2023 की शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के लिए वैलेंटाइन डे खुशियों की सौगात लेकर आया है।आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय टीम T20 के साथ-साथ वनडे की नंबर वन टीम थी।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में भी बादशाहत कायम कर ली है।

9 फरवरी से शुरू हुए टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 3 दिनों में ही समाप्त कर दिया था।रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के साथ रोहित शर्मा और अक्षर पटेल की धाकड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक रनों के अंतर से हराया था।मेन इन ब्लू ने पारी और 132 रनों से पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी।इतनी विशाल का जीत का इनाम अब भारतीय टीम को मिला है।

भारत एक ही समय में तीनों प्रारूपों में नंबर 1 स्थान रखने वाली पहली एशियाई और कुल मिलाकर दूसरी टीम बन गई।दक्षिण अफ्रीका 2014 में मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली टीम थी।श्रृंखला में अभी भी तीन टेस्ट बाकी हैं भारत के पास टेस्ट रैंकिंग में अपनी जगह मजबूत करने का मौका है।

T20 में भारतीय टीम 267 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।दूसरे नंबर पर इंग्लैंड भारतीय टीम से महज 1 अंक पीछे 266 अंको पर है। वनडे में भारत दूसरे नंबर पर विराजित 112 अंकों वाली ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक अधिक है।टीम इंडिया 114 अंकों के साथ वनडे की नंबर वन टीम है।टेस्ट क्रिकेट में भी भारत ने दुनिया के नंबर एक टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के 115 अंक हो गए हैं।जबकि पहला टेस्ट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here