ICC Rankings: सीरीज हारने के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने खत्म की टीम इंडिया की बादशाहत

0
1029

ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज हारने के चलते भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया आईसीसी के नंबर एक वनडे रैंकिंग की कुर्सी से नीचे उतर गई है. भारतीय टीम की लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में बादशाहत अब खत्म हो चुकी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया. चेन्नई में हुए आखिरी मुकाबले में एक अच्छे स्थिति में होने के बावजूद खराब बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया की लुटिया डूब गई. दूसरी पारी में 270 का पीछा करते हुए भी भारत को लोहे के चने चबाने पड़ गए.

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजी को बिखेर दिया 65 रनों की सलामी साझेदारी मिलने के बावजूद टीम इंडिया इस लक्ष्य के काफी दूर रह गई और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया.

वनडे सीरीज को अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी मिल गई जहां उन्होंने भारत को आईसीसी की नंबर 1 की रैंकिंग से हटाकर खुद शिखर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली है. बता दे दोनों ही टीमों के 113 रेटिंग अंक हैं लेकिन कम मुकाबलों में ज्यादा पॉइंट हासिल करने के चलते ऑस्ट्रेलिया फिलहाल दुनिया के नंबर एक वनडे टीम बन चुकी है जबकि भारत पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद 111 रेटिंग अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे और इंग्लैंड चौथे पायदान पर विराजमान है. जबकि 106 रेटिंग अंकों के साथ पाकिस्तान पांचवें पायदान पर मौजूद है वही साउथ अफ्रीका 101 रेटिंग अंकों के साथ छठवें और बांग्लादेश 95 रेटिंग अंकों के साथ सातवें पायदान पर खड़ी है. इसके बाद श्रीलंका वेस्टइंडीज अफगानिस्तान क्रम से आठवें नौवें और दसवें पायदान पर मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here