ICC RANKINGS : 10 सालों का टूटा रिकार्ड रोहित का इस स्थान पर कब्जा,जानिए कोहली ने किस पायदान पर खत्म किया साल ?

0
1521

दोस्तों पिछले 9 सालों से चला आ रहा सिलसिला जब साल 2022 में टूटा, तब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लगा एक नया झटका… Icc की जारी नई rankings में रोहित को हुआ है बड़ा नुकसान, और बिना खेले ही hitman ने गँवा दिया है अपना पुराना स्थान उधर सूर्यकुमार यादव की कायम है बादशाहत वही पर एक्शन में ना होने के बावजूद जडेजा ने बरकरार रखा हैं दुनिया के नंबर एक ऑल राउंडर होने का ताज.. तो आइए इस वीडियो में हम आपको बताते हैं आईसीसी की नई और लेटेस्ट रैंकिंग में क्या रहा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल.. किसने अपनी रैंकिंग में किया है सुधार तो किसे हुआ है नुकसान…

टीम इंडिया फिलहाल इस साल अपना आखिरी मैच खेलने के लिए तैयार है, भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बस शुरू होने को है.. लेकिन इसी बीच आईसीसी की जारी नई और लेटेस्ट प्लेयर रैंकिंग्स में रोहित शर्मा को एक बड़ा झटका लगा है.. चोट के चलते बांग्लादेश दौरे से बाहर होने के बाद हिटमैन field पर एक्शन में नहीं हैं.. और अब बचे हुए टेस्ट मैच में भी रोहित मौजूद नहीं होंगे ऐसे में 9 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरे कैलेंडर ईयर में रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट मिलाकर एक भी शतक लगाने में नाकाम हुए हैं…

2013 से 2021 के बीच रोहित शर्मा कम से कम 1 शतक जरूर लगा दिया करते थे लेकिन यह साल रोहित के लिए काफी खराब रहा है भले ही वह तीनों फॉर्मेट के कप्तान हों लेकिन पूरे साल इंजरी ने hitman को काफी परेशान किया.. यही वजह है कि ना केवल एक कप्तान के रूप में रोहित हुए बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में भी रोहित शर्मा ने काफी संघर्ष किया… और अब आईसीसी ने भी रोहित को एक बड़ा झटका दिया है दरअसल आईसीसी की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा को दो स्थान का भारी नुकसान हुआ है.. जिसके चलते रोहित बिना खेले ही सातवे से नौवें पायदान पर खिसक गए हैं.. 705 रेटिंग अंकों के साथ रोहित फिलहाल आईसीसी की वनडे फॉर्मेट में नौवें रैंक पर मौजूद हैं..

लेकिन रोहित को जहां दो स्थान का नुकसान हुआ वहीं पर विराट कोहली ने बाजी मार ली है बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक लगाने के चलते विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है, और किंग कोहली 707 रेटिंग अंकों के साथ आठवें रैंक पर पहुंच गए हैं. वही पर पाकिस्तान के बाबर आजम ने अभी भी वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 की ranking बरकरार रखा है.. हालांकि ओडीआई फॉर्मेट में गेंदबाजी और ऑलराउंडर में कोई भी भारतीय नाम टॉप टेन में शामिल नहीं है.

जबकि भारत के नए वस्त्र 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव अभी भी T20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर Azam एक स्थान के नुकसान के बाद चौथे रैंक पर खिसक गए हैं… यहां भी गेंदबाजी में कोई भी भारतीय नाम टॉप टेन में मौजूद नहीं है जबकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की सूची में नंबर तीन पर मौजूद है.. वही पर टेस्ट format में बिना खेले अभी भी रविंद्र जडेजा ने दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर का ताज अपने नाम किया हुआ है..जबकि रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर की सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद है, वही ऋषभ पंत और रोहित शर्मा टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभी भी शुमार हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here