ICC RANKINGS : ICC ने भारत के साथ किया धोखा,पहले बनाया NO.1,अब छिन ली बादशाहत

0
1171

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी आईसीसी ने बुधवार, 15 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक भद्दा मजाक किया. टीम इंडिया को बुधवार सुबह तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम का तमगा देने के कुछ घंटों के भीतर आईसीसी ने यू-टर्न ले लिया है.

आईसीसी द्वारा जारी नई रैंकिंग में पहले भारत को नंबर एक टेस्ट टीम बनाया गया था. जिसके चलते इंडियन टीम एक ही समय पर तीनों फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट की नंबर एक साइड बन गई थी. लेकिन, बाद में आईसीसी ने टेस्ट की बादशाहत भारत से वापस छीन ली है. और भारत को पहले से हटाकर दूसरे स्थान पर कर दिया गया है. जबकि पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया वापस से दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है.

इससे पहले बुधवार सुबह आईसीसी की नई रैंकिंग जारी हुई जहां भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक की कुर्सी हासिल कर चुकी थी. तब टीम इंडिया के 115 रेटिंग पॉइंट्स थे, वही ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग पॉइंट्स थे और वह भारत से नीचे दूसरे पायदान पर खिसक गया था. पर उसी शाम को आईसीसी ने अपनी वेबसाइट अपडेट की जिसके बाद रैंकिंग एकदम से बदल गई.

आईसीसी के अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वापस शीर्ष पर विराजमान हो गई है जबकि भारत के अभी भी 115 रेटिंग पॉइंट्स है. आईसीसी की इस लापरवाही से फैंस भी काफी गुस्से में नजर आए. क्रिकेट की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी को फैंस ने सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में आलोचना की.

बता दे इससे पहले भी पिछले महीने ही एक टेक्निकल गलती के कारण आईसीसी ने भारत को नंबर एक टेस्ट टीम घोषित कर दिया था. तब भारत ने बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीती थी, हालांकि वहां भी अपडेट के बाद आईसीसी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए रैंकिंग में सुधार किया था.

उधर बेशक आईसीसी की गलती रही हो लेकिन भारत कुछ समय के लिए ही सही पहली बार तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में नंबर एक साइड जरूर बन गया. ऐसे में यह उपलब्धि हासिल करने वाली टीम इंडिया पहली एशियन साइड बनी. भारत के पहले साल 2014 में साउथ अफ्रीका ने एक ही समय पर तीनों फॉर्मेट में अपनी बादशाहत जमाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here