ICC T20 RANKING : T20 रैकिंग में विराट ने मचाया ग़दर,नंबर 1 बनने से बस इतने कदम दूर

0
2060

अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विश्व के महानतम बल्लेबाज विराट कोहली को T20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी टॉप टेन में अपना स्थान बरकरार रखा है…

विराट कोहली ने 3 साल के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शतक लगाया अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट ने एशिया कप में कुल 276 रन बनाए जिसका इनाम उन्हें T20 रैंकिंग में मिला है जहां उन्होंने लंबी छलांग लगाई है.एशिया कप शुरू होने से पहले T20 रैंकिंग में विराट 29 वें पायदान पर थे लेकिन एशिया कप के खत्म होने के पश्चात 14 स्थान की लंबी छलांग लगाकर विराट 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यदि वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में भी अच्छी बल्लेबाजी कर जाते हैं तो विराट एक बार फिर से टॉप फाइव में आ सकते हैं.

राहुल को भी मिली बढ़त

विराट कोहली के अलावा लोकेश राहुल को 7 स्थान का फायदा हुआ है उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाया था जिसके चलते अब वह भी 23 स्थान पर आ चुके हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले राहुल भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर न सिर्फ अपने फॉर्म में वापसी की बल्कि T20 रैंकिंग में भी बढ़त हासिल की है.

भुवनेश्वर को चार पायदान का फायदा

गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में महज 4 रन देकर पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को चार पायदान का फायदा मिला है और वह अब टॉप टेन में आ चुके हैं भुनेश्वर सातवें पायदान पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here