ICC T20I RACKING में विराट ने हाशिल की बादशाहत,पाक को धूल चटाने पर हुआ जबरदस्त फायदा

0
1931

विराट कोहली को नवीनतम ICC रैंकिंग में टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक पारी का अवार्ड मिला है ।लंबे समय बाद विराट ने टॉप टेन में एंट्री करते हुए बाबर और रिजवान लगभग पीछे छोड दिया है, जबकि सूर्या की रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ है।

Virat Kohli celebrates with Rohit Sharma and Hardik Pandya after India won the ICC Men's T20 World Cup match between India and Pakistan at Melbourne...

विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम गेंद पर यादगार जीत दिलाते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली । इस ऐतिहासिक पारी ने भारत के पूर्व कप्तान को बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप टेन में वापसी करा दी है । विराट कोहली ने एमसीजी में अपने शानदार 53 गेंद खेलते हुए छह चौके और चार छक्के लगाए । इसी के साथ विराट कोहली 9वी पोजीशन पर आ गए हैं ।यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है ।

मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन सूर्य कुमार को पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट होने से बड़ा नुकसान हुआ है और वह नंबर तीन पर आ गए हैं ।जबकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रन बनाने के बाद तीन पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी शिकस्त दी। साथ ही कॉनवे ने सूर्यकुमार यादव के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी एडेन मार्कराम को पीछे छोड़ते हुए रिजवान को शीर्ष स्थान की चुनौती देने के लिए 831 रेटिंग अंकों की टॉप रेटिंग के साथ लंबी छलांग लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here