IND VS : भारत के साथ हुआ धोखा,गलत तरीके से आउट दिए गए राहुल

0
2437

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें श्रीलंकाई कप्तान ने एक बार फिर टॉस जीत कर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया .भारत की तरफ से उनकी दो सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की .इन दोनों बल्लेबाजों पर भारतीय टीम को एक विस्फोटक शुरुआत दिलवाने की जिम्मेदारी थी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इन दोनों बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और भारतीय टीम को अपने पहले चौ के के लिए पूरे 1.4 ओवर का इंतजार करना पड़ा..

दरअसल महेश तीछड़ा पारी का दूसरा ओवर लेकर आए और उनकी चौथी गेंद पर राहुल ने आगे निकल कर एक तूफानी चौका जड़ दिया .लेकिन उनकी अगली ही गेंद पर राहुल ने फिर एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन गेद सीधा जाकर राहुल के पैड पर लगी और अपील करने पर अंपायर ने राहुल को एलबीडब्ल्यू दे दिया .अंपायर का यह फैसला दोनों अपने बल्लेबाजों को कतई पसंद नहीं आया और भारतीय टीम ने इसे रिव्यु किया .जब रिव्यु स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था तो उसमें यह बात साफ साफ दिखाई दे रही थी कि गेंद राहुल के बैट में टच होकर पैड पर लगी है लेकिन इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं होने के कारण 3 rd अंपायर ने ग्राउंड अंपायर के फैसले को मानते हुए केएल राहुल को आउट दे दिया.

अंपायर के इस फैसले पर केएल राहुल भड़क गए और इतना ही नहीं दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा और किसी भी भारतीय को अंपायर के इस डिसीजन पर भरोसा नहीं हो रहा था कि आखिर कोई इतना गलत डिसीजन कैसे दे सकता है .तो दोस्तों अंपायर का यह गलत फैसला भारतीय टीम को बहुत भारी पड़ सकता है क्योंकि केएल राहुल खतरनाक टच में नजर आ रहे थे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here