IND VS APK : “पता नहीं कैसे हुआ वास्तव में मेरे पास कोई शब्द नहीं है”,देखिये मैच के हीरो किंग कोहली ने क्या कहा

0
1666

पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले में विराट कोहली के तूफान ने जीत लिया है करोड़ों भारतीयों का दिल जहां एक हारी हुई बाजी को किंग कोहली ने अपने बल्ले से ऐसे पलट दिया जैसे उनके लिए यह बाएं हाथ का खेल हो.. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लगभग 1 लाख लोगों के सामने चमत्कारी पारी खेलकर विराट कोहली ने भारत को एक ऐसी यादगार जीत दिलाई जिसे यहां से कई सालों तक याद रखा जाएगा… और जीत का सेहरा अपने सर बंधवा कर किंग कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच और इस किताब को अपने नाम करने के बाद किंग कोहली ने दिया एक बड़ा बयान क्या था वह बयान और कैसे विराट कोहली ने किया यह चमत्कार जानने के लिए देखिए हमारी यह वीडियो…

भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जहां गेंद से भारत की तेज गेंदबाजी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर दबाव बनाया इसके अलावा आर अश्विन ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की हार्दिक पांड्या ने भी गेंद और बल्ले दोनों से एक अहम रोल निभाया लेकिन आज के दिन सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली ही सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए जहां पर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से बिखर गया था और 31 पर चार होने के बाद 160 का पीछा करते हुए जीत की कोई गुंजाइश नहीं बची थी वहां से विराट ने 53 गेंदों में 154 के स्ट्राइक रेट से 82 रनों की एक ऐसी चमत्कारी पारी खेली जो उनके क्रिकेट करियर की सबसे बेहतरीन और यादगार पारियों में से एक बन गए.. इस बड़ी जीत के बाद जहां विराट का जोश सातवें आसमान पर था वही खिलाड़ियों में भी अलग जुनून देखने को मिला…

और इस जीत के सबसे बड़े नायक विराट उर्फ king कोहली ने मैच के बाद अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा यह एक अलग माहौल है मेरे पास कोई शब्द नहीं है पता नहीं कैसे हुआ वास्तव में मेरे पास कोई शब्द नहीं है हार्दिक को विश्वास था अगर हम उन तक खड़े रहे तो हम यह कर सकते हैं जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की तभी हमने उसे टेक डाउन करने का फैसला किया..

इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ को एक शानदार गेंदबाज मानते हुए किंग कोहली ने कहा आरिफ उनके प्रमुख गेंदबाज थे और मैंने उनके आखिरी ओवर में वह 2 छक्के लगाए जिससे कैलकुलेशन सिंपल बन गया था नवाज के पास गेंदबाजी करने के लिए एक खबर था इसलिए अगर मैं हैरिस पर दबाव बनाता तो उनकी टीम जरूर पैनिक करती.. उन 2 छक्कों की वजह से 8 में 28 से इक्वेशन सीधे 6 में 16 रह गया था..

विराट के मुताबिक उन्होंने अपने इंस्टिंक्ट को बैक किया इसके अलावा कैसे विराट ने हैरिस रउफ को back फुट से सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन के ऊपर एक अविश्वसनीय छक्का लगाने का करिश्मा किया.. इस पर विराट कोहली ने बताया कि क्योंकि गेंद slower वन थी इसलिए मैंने अपने instincts को back करते हुए वह shot try किया..

वही आखिर में इस पारी को विराट कोहली ने अपने सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बताते हुए कहा है कि मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो उनकी पारी थी उससे भी ज्यादा इस पारी के उनके लिए मायने रहेंगे और वह मेलबर्न की innings को मोहाली से आगे रखेंगे.. यहां का क्रोध जबरदस्त रहा और मैं काफी आभारी हूं कि आप सभी लोगों ने मुझे सपोर्ट किया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here