भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक खतरे की घंटी भी बन चुकी है. पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में भारत का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी लौट आया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से खेली जाने वाली है. इस बीच भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की नंबर वन और नंबर दो टीम है. ऐसे में दोनों के बीच यह सीरीज टेस्ट की अग्नि परीक्षा भी होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के मैदान पर होने वाला है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी लौट आया है. भारतीय टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं. रविंद्र जडेजा इस समय रणजी टूर्नामेंट खेल रहे थे. उनकी रिपोर्ट आ चुकी है और अब वह पूरी तरीके से बीसीसीआई के द्वारा क्लीन चिट के चलते स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में रविंद्र जडेजा अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 9 फरवरी को होने वाले पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल हो चुके हैं.
आपको बता दें रविंद्र जडेजा ने अपना अंतिम मुकाबला अगस्त 2022 में एशिया कप के दौरान खेला था. इस बीच रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहद महत्वपूर्ण एशिया कप में पारी खेली थी जिसके बाद वह चोटिल हो गए. रविंद्र जडेजा को सर्जरी करानी पड़ी और अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में उनका स्वस्थ होना ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी समान है.