IND VS AUS : उपकप्तान जाएगा बाहर,दूसरा मैच खेलेंगे गिल! जीत के बाद भी रोहित बदलेंगे प्लेइंग 11

0
1421

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है जिसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंद दिया है नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों के बड़े मार्जिन से पीटकर टेस्ट -series को धमाकेदार अंदाज में शुरू किया है. जहां पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी से लेकर टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस लाजवाब रही है. रोहित के बल्ले से रनों की बारिश शुरू हो चुकी है, जबकि रविंद्र जडेजा ने भी लगभग 7 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया है कि टीम इंडिया के लिए वह कितने बड़े मैच विनर हैं.

इसके अलावा अक्षर पटेल को भी खिलाना भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ है, अक्सर ने पहली पारी में गेंद से तो कोई खास कमाल नहीं किया लेकिन बल्ले से नौवें नंबर पर आकर 84 रनों की पारी खेली जिसने मुकाबले में बड़ा इंपैक्ट क्रिएट किया, जबकि अश्विन ने मुकाबले में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को अकेले ही ढ़ेर किया और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया.दूसरी तरफ सिराज और शमी के लिए भी मुकाबला काफी बेहतरीन गया, जहां स्वामी ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया जबकि मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की लेकिन भारतीय टीम के इस बेहतरीन जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

दरअसल आपको बता दें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे मुकाबले तक स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फिट होने की पूरी संभावना बनी हुई है. श्रेयस फिलहाल एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं लेकिन उनके बहुत जल्द फिट होने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में अगर दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रेयस अय्यर टीम को ज्वाइन करने में कामयाब रहते हैं तो वह सीधे-सीधे प्लेइंग इलेवन में फीचर करते हुए नजर आ सकते हैं. अब चुकी भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर नंबर 5 की पोजीशन में बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.

Sky को श्रेयस अय्यर के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है दूसरी तरफ ओपनर केएल राहुल का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है हर तरफ से लोग उन्हें बाहर करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक टीम मैनेजमेंट के कानों में जू नहीं रेंगी है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट राहुल को अभी भी बैक करती है या फिर उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में खेलने के हकदार माने जा रहे shubman Gill को उनका हक दिया जाएगा.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है इसके लिए कुछ दिनों बाद भारतीय टीम की तैयारी शुरू हो जाएगी, जहां पर यह मुकाबला जीतकर भारत ना केवल सीरीज जीतने के एक कदम और करीब पहुंचेगा बल्कि दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया की एक नजर आईसीसी की नंबर एक टेस्ट साइड बनने पर भी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here