Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई सीरीज का ऐलान, इस दिन होगा पहला मुकाबला

0
1862

Ind vs Aus: जब भी भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया होती है तब रोमांच अपने चरम पर होता है. पूरी दुनिया की नजरें केवल इन दोनों टीमों पर ही टिके होते हैं और हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ वनडे सीरीज में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां टेस्ट मैचों में तो टीम इंडिया ने कब्जा किया लेकिन वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी. इस करारी हार ने भारतीय टीम के विश्वकप की उम्मीदों को करारा झटका दिया लेकिन अभी भी टीम इंडिया के पास अपनी लाज बचाने और ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का अंतिम मौका शेष है.

बता दें टेस्ट मैचों और वनडे के बाद अब बहुत जल्द भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 का रोमांच सिर चढ़कर बोलने वाला है. हालांकि हमें यह इतनी जल्दी नहीं देखने को मिलने वाला है क्योंकि मात्र चंद दिनों के इंतजार में क्रिकेट का महोत्सव आईपीएल शुरू होने वाला है. जिसके लिए पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही थी.

आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हिस्सा होगी. 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. जिसमें भारतीय टीम अपने अधूरे सपने को पूरा कर इस बार टेस्ट चैंपियन बनना चाहती है.

वहीं इसके तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा सकती है. 17 जून से लेकर 22 जून के बीच 3 मुकाबले खेले जाएंगे जिसका पहला मैच सिडनी दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन तो वहीं अंतिम और फाइनल मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम में होना निश्चित हुआ है.

इससे पहले जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 सीरीज में भारत को चैंपियन बनाया था. अब रोहित शर्मा के पास वनडे सीरीज का बदला लेने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमी में कुचलने का सुनहरा मौका है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here