IND VS AUS : जाडेजा का चम्तकार,स्मिथ को डाली 2023 की सबसे खतरनाक गेंद,किया क्लीन बोल्ड

0
1623

वापसी के साथ ही सर रविंद्र जडेजा ने भरी है हुंकार।दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज को किया घुटने टेकने पर मजबूर।मात्र 2 गेंदों में पलट दिया जाडेजा ने पूरा मैच।

नागपुर का मैदान तैयार था इस साल के सबसे बड़े महा मुकाबले का गवाह बनने के लिए सफेद कपड़ों में दुनिया की दो सबसे बड़ी ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से घमासान करने के लिए तैयार थी।आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।

लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन बना लिए थे।लाबुशाने 49 रनों तक पहुंच गए थे। भारत को एक भी सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। लंच के बाद जब रोहित शर्मा ने जडेजा को बुलाया तब उन्होंने अपने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 2 खतरनाक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ दी।

49 रन पर मार्नश लाबुशाने बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें तो जाडेजा ने अर्धशतक भी पूरा नहीं करने दिया।जडेजा की खतरनाक गेंद पर मार्नश कवर ड्राइव खेलना चाहते थे लेकिन गेंद में छकाते हुए सीधा विकेटकीपर भरत के दस्तानों में चली गई।भारत ने पलक झपकते ही लाबुशाने को स्तंप कर भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई।

उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आते हैं मैट रैंशा लेकिन सर जाडेजा के इरादे कुछ और ही थे। पहली गेंद पर उन्होंने रैंशा को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलिया को तहस-नहस कर दिया था। रेंशा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जडेजा ने उन्हें पवेलियन की शोभा बढ़ाने भेज दिया था। 2 गेंदो पर दो बड़े विकेट लेकर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तहस-नहस कर दिया था पूरा स्टेडियम जडेजा जडेजा के नारों से गूंज उठा।

अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बना कर ऑस्ट्रेलिया की आधी पारी समेट दी।स्मिथ 7 चौकों की बदौलत 37 रन बनाकर आउट हुए और 108 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की आधी बल्लेबाजी पवेलियन में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here