IND VS AUS : दूसरे दिन ही भारत ने कसा शिकंजा,रोहित के शतक और अक्सर-जाडेजा के 50 से भारत जीत की दहलीज पर

0
1149

पहले दिन अपने नाम करने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले से बाहर निकालने की थी.. पहले सत्र में अश्विन और रोहित ने पहले 1 घंटे ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसाए रखा, इस बीच टीम इंडिया ने 41 रन और जोड़ दिए.. ऑफ स्पिनर नाथन लायन को छक्का लगाकर अश्विन ने भी अपने आक्रामक तेवर साफ कर दिया था.. लेकिन जब हर तरफ से ऑस्ट्रेलिया के हाथ निराशा लग रही थी अचानक से 22 साल के डेब्यूटेंट मर्फी ऑस्ट्रेलिया के लिए संजीवनी बनकर आए

युवा गेंदबाज ने लगातार अंतराल पर अश्विन और पुजारा को पवेलियन भेजकर कंगारुओं को वापसी दिलवाने का प्रयास किया लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इरादा बिल्कुल नहीं हिला, भारतीय कप्तान एक एंड पर चट्टान की तरह बल्ला थामे खड़े थे, दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे विराट कोहली ने लंच तक रोहित का साथ निभाया, इस बीच टीम इंडिया ने पहले सत्र में 74 रन जोड़े और भारतीय पारी डेढ़ सौ का आंकड़ा पार कर गई. रोहित अपने शतक के करीब पहुंच चुके थे लेकिन दूसरे सत्र में इंडियन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही पहले सत्र में कहर बरपाने के बाद दूसरे सत्र में मर्फी ने ही भारत को बड़ा झटका दिया किंग कोहली केवल 12 रन करके पवेलियन लौट गए.

Image

हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शानदार चौका लगाकर किया लेकिन इससे पहले स्काई कोई बड़ा प्रभाव छोड़ पाते ऑफ स्पिनर नेथन लायन की फिरकी ने sky को भी सस्ते में बाहर का रास्ता दिखा दिया 168 रनों पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी थी, और ऑस्ट्रेलिया के मैच में वापसी का रास्ता तलाश लिया था, 2 दिन में पहली बार ऐसा लगा कि मुकाबले का मोमेंटम मेहमानों की तरफ शिफ्ट हो सकता है.. लेकिन तब रोहित का साथ निभाने पहुंचे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जिन्होंने एक मुकाबले में गेंद से भी हाहाकार मचा रखा था.. और बीते दिन जडेजा ऑस्ट्रेलियन मीडिया के निशाने पर थे पर अब जवाब देने की बारी जड्डू की थी..

और जडेजा ने इसके बाद भारतीय कप्तान के साथ एक ऐसी साझेदारी निभाई जिसने ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में बराबरी हासिल करने के सारे अरमानों पर नमक छिड़का.. जडेजा और रोहित शर्मा के बीच छठे विकेट के लिए 61 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई इस बीच भारतीय कप्तान ने शतक जड़कर कंगारुओं के घुटने टेकवा दिए.. भारत ऑस्ट्रेलिया के 177 के जवाब में 200 का आंकड़ा पार कर चुका था,, और यहां से अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से मुकाबले से बाहर करने की थी.. हालांकि तीसरे सत्र की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने खुद 80 over के बाद दूसरी नई गेंद का जिम्मा संभाला और आते ही भारतीय कप्तान की 120 रनों की मैराथन पारी का खात्मा किया, उधर युवा मर्फी ने के एस भरत को भी सस्ते में निपटा कर डेब्यू पर 5 विकेट लेने का कमाल किया, ऑस्ट्रेलिया वर्सेस मुकाबले में वापसी का प्रयास कर रहा था 240 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय पारी को समाप्त करने का सुनहरा मौका था.

लेकिन दो झटकों के बाद भी जडेजा का हौसला बुलंद था और यही पर इस टीम में अक्षर पटेल को खिलाना रोहित शर्मा का एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ, अमूमन नौवें नंबर पर किसी भी टीम की टेल शुरू होता है, लेकिन इस मुकाबले में ऑल राउंडर अक्षर पटेल नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जिसके बाद जडेजा और अक्षर पटेल की साझेदारी ने आखिरी लम्हों में कंगारुओं के हौसले इतने पस्त कर दिए कि यहां से ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में काफी पिछड़ गया गेंदबाजी में हाहाकार मचाने के बाद सर जडेजा ने 6 महीने बाद वापसी करते हुए बल्ले से भी शानदार अर्धशतक जड़ा वही दूसरे छोर से अक्षर पटेल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बाउंड्रीज की बरसात कर दी.

भारत के 2 बेहतरीन all-rounders के बीच आठवें विकेट के लिए 70 से ऊपर रनों की साझेदारी हुई जिसने भारत को इस मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर पहुंचाया.. जहां अब भारत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में 300 से ऊपर रन ठोक चुका है, और यहां से कंगारु इस मुकाबले से लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.इसके बाद अक्सर पटेल ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और अर्धशतक ठोंक दिया उन्होंने 102 गेंदों में 52 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे जाडेजा ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 170 गेंदों में 66 रन बनाए थे.भारत का स्कोर 321-7 था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here