IND VS AUS : ना पुजारा ना कोहली,ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनकर उतरेंगे रोहित,73 के औसत से बनाते है रन

0
1406

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यूं तो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होने के कारण सभी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते ही हैं. लेकिन जब बात ऑस्ट्रेलिया की टीम किया जाए तो रोहित शर्मा अपना रौद्र रूप दिखा देते हैं. इसी कारण से ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा से सेहमी हुई है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हमेशा बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि रोहित शर्मा का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा खराब रहा था. लेकिन साल 2023 की शुरुआत उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर अपने फॉर्म में वापसी करते हुए कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने काफी ज्यादा खतरनाक प्रदर्शन करते हुए 101 रन की पारी खेलते हुए 3 साल बाद शतक लगाया. ऐसे में इसी पारी को आगे बढ़ाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनते हुए दिखाई दे सकते हैं.

आपको बता दें रोहित शर्मा काफी ज्यादा खतरनाक प्रदर्शन करते हुए लगातार आए हैं. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्लेबाजी का औसत 73.33 है. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतना सर्वाधिक औसत देखकर ऑस्ट्रेलिया की टीम डरी हुई दिखाई दे रही है. इसी कारण से कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरती हुई दिखाई देने वाली है.

रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉरमैट के 45 मैचों की 77 पारियों में 3137 रन बनाए है. इस बीच रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 56 और औसत 47 का है. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 18 अर्धशतक 5 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है. ऐसे में रोहित शर्मा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अलग रणनीति बनानी पड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here