IND VS AUS : भारत को लगा तगड़ा झटका,मैच विनर ही हो गया चोटिल अब दुसरा टेस्ट कैसे जीतेगा भारत?

0
1504

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लगा एक बड़ा झटका. अब स्टार खिलाड़ी के नाम का रिप्लेसमेंट घोसित हो चुका है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा चुका है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने पारी और 132 रन के अंतर से जीत दर्ज की. इसके बाद अब भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर 17 फरवरी से खेलना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का स्टार बल्लेबाज चोटिल हो चुका है.

बीसीसीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरी तरीके से चोटिल हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर पहले मुकाबले में भी भारतीय टीम से बाहर चोट के चलते हो गए थे. अभी वह पूरी तरह स्वस्थ महसूस नहीं कर पा रहे. इसी कारण दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर का भारतीय टीम से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. इनके ना होने से भारतीय टीम काम मिडिल ऑर्डर काफी ज्यादा कमजोर दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. श्रेयस अय्यर पीठ मैं लगी चोट के कारण सीरीज नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब उनके रिकवरी की खबर आ रही थी. लेकिन एक बार फिर से पूरी तरह स्वस्थ ना होने के कारण उनको दूसरे टेस्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

हालांकि अभी तक कोई भी रिप्लेसमेंट घोषित नहीं हुआ है. सूत्रों की माने तो श्रेयस अय्यर के जगह पर सूर्या कुमार यादव को खेलने का मौका मिलेगा. सूर्या ने पिछले मुकाबले में 8 रन की पारी खेली थी. ऐसे में एक बार फिर से इनको खेलने का मौका मिल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here