IND VS AUS : रोहित का पचासा जडेजा का पंजा,पहले दिन ही भारत ने कसा शिकंजा,जानिए पहले दिन का पूरा हाल

0
1437

जिस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था उसका आज शानदार आगाज हो चुका है, नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने टॉस जरूर जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, ताकि चौथी पारी में कंगारू बल्लेबाजी करने से बच सके लेकिन टॉस जीतने का फायदा उठाने से पहले ही उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन का रास्ता नाप गए.. भारत के दोनों तेज गेंदबाज ने आते ही अपना जलवा दिखाया सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया तो दूसरे एंड से शमी की गेंद Warner के stumps उड़ा ले गई..

और मात्र 2 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज डगआउट की शोभा बढ़ा रहे थे टीम इंडिया का दबदबा शुरुआत में ही मुकाबले पर बन चुका था, हालांकि ऑस्ट्रेलिया इतनी जल्दी हथियार डालने के मूड में नहीं था, यहां से पारी संभालने का बेड़ा उठाया दुनिया के नंबर एक और दो टेस्ट बल्लेबाज marnus labusen और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने, दोनों ने पहले सत्र में अश्विन जडेजा और अक्सर की स्पिन तिकड़ी का बेहतरीन अंदाज से जवाब दिया, और पहले सत्र में दोनों विकेट पर मक्खन की तरह जम गए..

और पहले सत्र में Smith labusen ने शानदार बल्लेबाजी कर मुकाबला बिल्कुल बराबरी पर ला खड़ा किया.. लेकिन कहानी में अभी ट्विस्ट आना बाकी था, क्यूंकि दूसरे सत्र में पलटवार की बारी टीम इंडिया की थी.. ऑस्ट्रेलिया का score 2 विकेट पर 84 पहुंच चुका था, Smith labusen तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़ चुके थे, labusen 49 रन बनाकर अर्धशतक की दहलीज पर खड़े थे और भारत पर खतरा बढ़ चुका था लेकिन तभी लगभग 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे सर रविंद्र जडेजा का ऐसा जादू छाया कि यहां से मुकाबले की दिशा और दशा चंद लम्हों में ही बदल गई..

पारी के 36 वें ओवर में मार्नस labusen जडेजा की एक स्पिन लेती गेंद पर गच्चा खा गए और इससे पहले कि उन्हें कुछ भी समझ आता, विकेट के पीछे से के एस भरत ने शानदार स्टंपिंग को अंजाम देकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, labusen के विकेट के साथ भारत ने राहत की सांस ली, स्टार ऑलराउंडर का कहर यही नहीं थमा, उसी ओवर में अगली गेंद पर मैट Renshaw को खाता खोले बगैर डगआउट भेज कर jaddu ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेला, लेकिन असली कहानी तो अभी लिखा जाना बाकी था, ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव Smith वहां मौजूद थे और भारत के लिए एक बड़ा खतरा बनते जा रहे थे,

उन्होंने बैक टू बैक चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचा दिया था, लेकिन बाकियों की तरह दुनिया का नंबर दो टेस्ट बल्लेबाज भी सर जडेजा के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गया.. जडेजा ने एक सीधी गेंद पर स्मिथ के डंडे उड़ा दिए और इसी के साथ 84 पर 2 से अगले 25 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम ढ़ेर हो गई.. 109 पर भारत ने 5 सफलताएं हासिल कर ली थी हालांकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने अश्विन और जडेजा के सामने थोड़े आक्रामक तेवर दिखाए और 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली, दूसरे एंड से पीटर हैंडस्कॉन्ब ने कैरी का साथ निभाया दोनों ने छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में वापस लाने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही आर अश्विन ने कैरी को बोल्ड किया और 162 पर यह साझेदारी टूटी, यहां से कंगारुओं की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.. अगले 15 रनों के भीतर जडेजा और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी, पहले दिन चाय के फौरन बाद ऑस्ट्रेलिया मात्र 177 रनों पर ढेर हो गया, जहां जडेजा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने 5 विकेट झटके और एक बेहतरीन वापसी करते हुए टेस्ट करियर का 11वां 5 विकेट हौल अपने नाम दर्ज किया, अश्विन के हाथ में तीन सफलता लगी और शमी सिराज ने भी wickets कॉलम में अपना नाम दर्ज किया.

जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले दिन ही मुकाबले पर अपना शिकंजा कस लिया, इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही अपने आक्रामक तेवर साफ कर दिए भारतीय कप्तान ने विपक्षी कप्तान पैट कमिंस को पहले ही ओवर में तीन चौके ठोके और फिर यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा.. भारतीय कप्तान ने चौकों और छक्कों की बारिश पूरी पारी में जारी रखा.. घरेलू जमीन पर एक और टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा था, इधर विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई थी..

ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाज बदल कर देख लिए लेकिन रोहित का अंदाज बदलने में नाकाम रहे, इसी मुकाबले में hitman ने बतौर ओपनर टेस्ट मैच में हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया, 66 गेंदों में भारतीय कप्तान ने अपनी fifty भी पूरी की, और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद अपने घर पर सर्वाधिक एवरेज के साथ रन बनाने के मामले में सभी बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया, अकेले रोहित गेंदबाजों पर ऐसे बरसे कि ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित हो गया, दूसरे एंड पर केएल राहुल ने भी उनका अच्छा साथ निभाया हालांकि दिन का खेल खत्म होने के ठीक पहले डेब्युटेंट टोड मर्फी ने राहुल को 20 के निजी स्कोर पर चलता किया और अपने करियर की पहली सफलता हासिल की.. बावजूद इसके पहले विकेट के लिए टीम इंडिया ने 76 रन जोड़े और पहले मुकाबले में शिकंजा कस लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here