IND VS AUS : रोहित ने पकड़ी अंपायर की गलती,लिया ऐसा DRS सबको आ गयी धोनी की याद

0
1243

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन दिल्ली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरी. भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. इस बीच रोहित शर्मा ने डीआरएस लेकर महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी.

दरअसल 9 ओवर में रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंदबाज नाथन लायन ने ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा को परेशान किया और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके साथ ही अंपायर ने आउट का फैसला सुनाया. लेकिन इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी.

दरअसल रोहित शर्मा को मालूम था कि बैट और बॉल का संपर्क हुआ है और वह नॉट आउट है. ऐसे में अंपायर के द्वारा आउट देने के तुरंत बाद उन्होंने तुरंत डीआरएस ले लिया. दिन की समाप्ति तक रोहित 13 और राहुल 4 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 9 ओवर में 21 रन पर बिना विकेट खोकर पहले दिन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here