IND VS AUS : सबसे तेज 25000 रन,किंग कोहली ने तोड़ डाला महान सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड,रच दिया इतिहास

0
1322

अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा इतिहास रचा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान किंग कोहली एक बड़ा कीर्तिमान रचने में कामयाब हुए हैं.

टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 25000 रनों का आंकड़ा पार किया है. ऐसा करते ही विराट ने सचिन रमेश तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

बता दे भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में सबसे तेज 25000 रन अपने नाम करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. किंग कोहली ने केवल 549 पारियों में लगभग 54 की औसत के साथ 25000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.

जबकि इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि 577 पारियों के बाद हासिल की थी वहीं ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 25000 रनों का आंकड़ा 588 पारियों में पूरा किया था.

Image

लेकिन, किंग कोहली ने दुनिया के 2 बड़े क्रिकेटर को पीछे छोड़ एक बड़ा इतिहास रचा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में विराट दूसरे भारतीय और ओवरऑल छठवे बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले सचिन पोंटिंग श्रीलंका से महिला जयवर्धने और कुमार संगकारा जबकि साउथ अफ्रीका से जैक कैलिस ने 25000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Image

अगर मुकाबले की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में ही जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई. 61 पर 1 विकेट खोने के बाद अगले 52 दिनों के भीतर जडेजा और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी केवल 113 रनों पर समेट दी. जडेजा ने करियर बेस्ट 42 रन देकर 7 विकेट झटके वहीं अश्विन को तीन सफलता मिली. इसके बाद भारतीय टीम ने 115 रनों का लक्ष्य बड़े आराम से हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here