IND VS AUS 2ND T20I LIVE UPDATE : जानिये कब शुरू होगा भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच?

0
1890

करो या मरो के मुकाबले में बारिश बनी भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी विलन जी हां आज नागपुर के मैदान पर लगातार बारिश होने से जो मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होना था उसमें लगातार देरी हो रही है लेकिन देरी के बाद कब शुरू होने वाला है यह मुकाबला और कितने बजे होने वाला है टॉस यह तो आपको बताने वाले हैं…

भारतीय टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां पहले मुकाबले में 208 रनों का विशाल लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर होने के बाद भारतीय गेंदबाजों खराब गेंदबाजी से भारत ने इस मुकाबले को गंवा दिया था तो वहीं अब इस श्रंखला के दूसरे टी-20 मुकाबले में जो आज शाम 7:00 बजे से नागपुर के विदर्भ मैदान में खेला जाना है उसमें लगातार देरी हो रही है .इसका सबसे बड़ा कारण पूरे भारतवर्ष में चल रहा मानसून है .

आपकी जानकारी के लिए बता दे नागपुर में भी लगातार पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है .इसका असर भारतीय टीम पर पढ़ना शुरू हो गया है जहां कल भारी बारिश के कारण दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया था और कोई भी टीम मैदान में उतर नहीं पाई थी .हालांकि कल रात में भी नागपुर में भारी बारिश हुई थी जिस कारण इस मुकाबले को लेकर चिंताएं काफी बड़ी गई थी लेकिन आज सुबह से सभी फैस को बेहद खुश करने वाली खबर निकल कर आ रही थी कि आज के पूरे दिन में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है जिस कारण हर किसी में जोश की लहर दौड़ गई थी और इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है .इतना ही नहीं अपने घरों में बैठे प्रशंसक भी इस मुकाबले के शुरू होने का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं .

लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि बारिश ने अपना पीछा अभी भी नहीं छोड़ा है और कल रात हुई बारिश से मैदान इतना अधिक गीला हो गया हे कि जहां 7:00 बजे मुकाबले की शुरुआत होनी थी वहां इस समय पर मैदान का इंस्पेक्शन किया जा रहा है .मैदान में कई ऐसी छोटी-छोटी जगह है जो काफी गीली हैं और उन्हें लगातार ग्राउंड स्टाफ सुखाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अंपायर ने अब यह फैसला कर लिया है कि यह मुकाबला अब 8:00 बजे तक शुरू नहीं हो सकता है और एक बार फिर 8:00 बजे दोनों अंपायर्स और मैच रैफरी मैदान में इंस्पेक्शन करने आए उसके बाद ही हमें पता चल सकता है कि यह मुकाबला कितने बजे शुरू होगा .लेकिन एक बात तो पूरी तरह से तय है कि अब हमें यह मुकाबला 20 ओवर का देखने को नहीं मिलने वाला है .यह फैशला लिया गया की अभी मैच नहीं शुरू हो सकता क्यूंकि ग्राउंड निचे से शॉफ्ट है.9:45 आखिरी समय है मैच को लेकर निर्णय लेने का.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here