IND VS AUS PLAYING 11 : उपकप्तान राहुल की बड़ी कुर्बानी,रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे गिल!जानिए पूरी PLAYING 11

0
1463

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहा है.. जहां नागपुर की पिच को लेकर बताया जा रहा है कि ये स्पिनरों के लिए खासा मददगार हो सकती है.. ऐसे में अभी तक जहां क्रिकेट जगत में चर्चा चल रही थी कि टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ टेस्ट मैच में उतरेगी.. लेकिन वही पर एक अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट करते हुए यह खुलासा किया है कि जरुरत पड़ने पर टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में चार स्पिनरों के साथ भी उतर सकती है.. अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया का तीसरा स्पिनर कौन होगा इस बहस पर पूर्ण विराम लग सकता है..

आपको बता दें reports के मुताबिक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ की पिच पर घास पूरी तरह से हटाई जा चुकी है, और इसे रैंक टर्नर भी बनाया जा रहा है जहां पहले दिन से ही गेंद घूमना शुरू कर सकती है और स्पिनरों के लिए यहां चांदी हो सकती है.. इसी वजह से टीम इंडिया प्लेइंग-11 में अपने चारों चार स्पिनर्स को खिलाने पर विचार कर रही है..

गौरतलब है कि भारत ने हाल के सालों में स्पिन की मददगार पिच बनाकर अपने विरोधियों को जमकर फंसाया है, नागपुर में भी यही नजारा देखने को मिल सकता है., टीम इंडिया के पास इस समय- रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के रूप में चार स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. और अगर रिपोर्ट की मानें तो ये चारों ही गेंदबाज नागपुर का मुकाबला खेल सकते हैं..

ऐसे में अगर आगामी 9 फरवरी को नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की सम्भावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा सलामी बल्लेबाज शुभ्मन Gill पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं इसके बात हमेशा की तरह नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी क्रम को सॉलिडिटी देंगे जबकि विराट कोहली टीम इंडिया की बल्लेबाजी के सबसे बड़े पिलर का काम करेंगे.. यहीं पर पांचवें नंबर की पोजीशन के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है कुछ लोग शहर शहर की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल भी playing 11 से बाहर नहीं किए जा सकते हैं ऐसे में राहुल टेस्ट मैच में एक नए रोल के साथ मिडिल ऑर्डर में टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में नजर आएंगे.

यानी सूर्यकुमार यादव को अपने टेस्ट डेब्यू का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है, वही विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को ईशान किशन से पहले प्राथमिकता दी जा सकती है भरत लंबे समय से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने बतौर substitute विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाई है इसके बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करेंगे जबकि रविचंद्रन अश्विन भी अपने फिरकी के जादू से कंगारू बल्लेबाजों का शिकार करते नजर आएंगे, वही चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव का वेरिएशन टीम इंडिया की स्पिन डिपार्टमेंट को और भी ज्यादा मजबूती देगा.. अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज का 11 में खेलना पक्का है, लेकिन अगर भारत चार स्पिनर खिलाने की रणनीति के साथ वाकई उतरने का फैसला करती है तब अक्सर पटेल भी playing 11 का हिस्सा होंगे अन्यथा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह दी जाएगी.

आपको बता दें इस सीरीज पर टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दांव पर है. ऐसे में भारतीय टीम हर लिहाज से ये सीरीज जीतना चाहेगी. फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराना होगा और इसके लिए टीम इंडिया अपनी ताकत, यानी स्पिन फ्रेंडली tracks का सहारा ले सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here