IND VS AUS LIVE :भारत VS ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच,जानिए कब-कहाँ और किस चैनल पर देख सकते हैं ये मुकाबला?देखिये पूरी डिटेल

0
1957

मिशन मेलबर्न की तैयारी के लिए रोहित एंड कंपनी है तैयार… western Australia के हाथो दूसरे अभ्यास मैच में मिली हार से सबक लेकर अब भारतीय टीम को करनी होगी तगड़ी वापसी… और इसके लिए टीम इंडिया के सामने होगी पहले होस्ट ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद new zealand की चुनौती… एक टीम वो जो अपने घर पर है title की बड़ी दावेदार और दूसरी वो जो icc events में हर बार भारत को देती है तकलीफ….यानी दो तगड़ी टीमों के खिलाफ दो warm up matches खेलकर भारत कर सकता अपनी तैयारियों को पुख्ता… और इस दफा fans भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मुकाबलों में अपना damkham दिखाते live देख पाएंगे…और अपनी टीम के तैयारियों का जायजा करीब से ले पाएंगे… तो कब कहां और कैसे क्रिकेट fans ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबलों का ले सकेंगे live update… कहाँ होगा in मुकाबलों का सीधा प्रसारण.. यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

Team India at ICC men's T20 World Cup 2022: Full squad, schedule, all  details HERE | Cricket News | Zee News

दोस्तों 15 साल का लंबा इंतजार खत्म करने और दूसरी बार icc t20 world cup पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने जा रही है… कप्तान रोहित की अगुआई में भारत का वर्ल्ड कप स्क्वाड काफी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंच चुका है और इतने दिनों में टीम इंडिया ने अब तक दो आन आधिकारिक अभ्यास मुकाबले भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल लिए हैं हालांकि अभी तक इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर लगाने में कामयाब नहीं हुए उसके बनिस्पत गेंदबाजों ने अबतक ठीक ठाक काम किया है… लेकिन असली इम्तेहान अब यहां से शुरू होना है… पाकिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में उतरने से पहले रोहित एंड कंपनी के पास दो अभ्यास मुकाबलों में अपनी तैयारी पूरी करने का आखिरी मौका होगा… लेकिन चुनौती यहां भी आसान नहीं रहने वाली है… क्यूंकि पहले 17 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया होगी और फिर 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से हमारा सामना होना है… ऐसे में तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया के पास तो बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने का अवसर मिलेगा…

आपको बता दें पिछले अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हमें 36 रनों से करारी मात दी थी लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े बड़े सितारे मौजूद नहीं थे… Par अब यहां से टीम इंडिया की नजरें सितारों से सजी ऑस्ट्रेलिया और New Zealand की मेन टीम से होने वाले मुकाबले पर हैं…

सबसे पहले 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी.. और यहां पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी खासा मदद मिलता है.. इसके अलावा is मैदान पर रन भी काफ़ी बनते हैं.. और यह वही मैदान है जहां पर एक युवा टीम इंडिया ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट फॉर्मेट में हराकर गाबा का घमंड तोड़ा था.. लेकिन अब बारी सीनियर टीम की एक दूसरे format में वही नतीज़ा हासिल करने की है.. और भारतीय क्रिकेट fans इस पहले अभ्यास मैच का live coverage भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से देख पाएंगे.. आप इस शानदार मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ देख सकते हैं साथ ही साथ आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर लाइव भी स्ट्रिंग कर सकते हैं…

हालांकि जहां ऑस्ट्रेलिया वाला मुकाबला सुबह-सुबह खेला जाएगा वहीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को होने वाला अभ्यास मैच दोपहर में शुरू होगा.. भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के डेढ़ बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा अभ्यास मैच ब्रिसबेन में ही होना है और इसकी live coverage भी star Sports network पर की जाएगी… तो आप भी इंडियन टीम को सपोर्ट दिखाने के लिए हो जाइए तैयार और इस वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे चैनल क्रिकेट इन इंडिया के साथ बने रहें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here