IND VS AUS : हो जाइये तैयार एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार भारत,जानिए क्या है पूरा शेड्यूल?

0
1899

भारतीय टीम के लिए एशिया कप का सफर तो खत्म हो चुका है लेकिन एशिया कप के तुरंत बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है .कब शुरु होने जा रही है भारत और ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक राईवरली जानने के लिए देखी हमारी यह रिपोर्ट

क्यों इतनी खास है भारत और ऑस्ट्रेलिया की श्रृंखला –

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है हर एक मुकाबला ऐतिहासिक होता है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही विश्व की सबसे खतरनाक टीमें मानी जाती हैं ऐसे में दुनिया की जब दो खतरनाक टीमें एक दूसरे के सामने मैदान पर होती हैं तो क्रिकेट के अधिकांश रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाते हैं और कुछ ऐसा ही इतिहास ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच की रायबरली का रहा है .जिसमें वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जिंदगी का पहला दोहरा शतक लगा इतिहास रच दिया था तो वर्ल्ड कप में हर बार होने वाले ऑस्ट्रेलिया और भारत के रोंगटे खड़े कर देने वाले खतरनाक मैच जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो जाती हैं .इनके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया की 2012-13 की सीरीज को कोई भी क्रिकेट प्रशंसक कभी नहीं भूल पाएगा .

इस सीरीज को आगामी वर्ल्ड कप के लिहाज से भी बहुत ही जरूरी माना जा रहा है क्योंकि इस बार T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अक्टूबर में होने वाली है जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है ऐसे में इस वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से टक्कर लेना भारतीय टीम को अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में बहुत बड़ा योगदान देने वाला है .

ऐसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल –

आपको बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होने वाली है जिसमें कुल तीन T20 मैच खेले जाएंगे

इसका पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला जाना है .

इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें 23 सितंबर को नागपुर के मैदान पर एक दूसरे से टक्कर लेती नजर आएंगी .

तो इस श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है.

यह तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे जिन्हें आप अपनी टीवी के साथ-साथ अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here