Ind vs Aus : T20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया आएगा भारत,जानिए पूरा कार्यक्रम

0
1834

मिशन T20 वर्ल्ड कप से पहले defending champions से होगी भारत की भिड़ंत, bcci ने इसपर दिखा दी है हरी झंडी और अब सितंबर के महीने में वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया करेगी भारत का दौरा और खेलेगी तीन t20 मुकाबलों की सीरीज.. ऐसे में मिशन वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारतीय टीम के सामने होगी ऑस्ट्रेलियन टीम की मुश्किल चुनौती जिससे पार पाने और घरेलु सरजमीं पर अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए रोहित ब्रिगेड एक मजबूत टीम के साथ करेगी ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ और इससे t20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी मिलेगा एक अंतिम अंजाम और भारत भी वर्ल्ड कप के लिए हो जाएगा तैयार… तो आइये दोस्तों इस वीडियो में जानते हैं आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस टीम के साथ उतर सकती है टीम इंडिया… क्या हो सकता है वर्ल्ड कप से पहले एक अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया का squad..

IND vs AUS T20: Australia to visit India for 3-match T20 series

20 सितम्बर से शुरू होगी सीरीज

मिशन मेलबर्न के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारत को अपनी धरती पर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है आपको बता दें बीसीसीआई ने इस सीरीज को लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि टीम इंडिया 20 से 25 सितंबर के बीच T20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक भारत ऑस्ट्रेलिया से मोहाली में 20 सितंबर, नागपुर में 23 सितंबर और हैदराबाद में 25 सितंबर को Matches खेलेगा…

T20 World Cup 2022: India set for 14-day camp in Australia before T20 WC,  Check OUT

T20वर्ल्ड कप में मिलेगा फायदा

ऐसे में वर्ल्ड कप के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम जिसे आगामी T20 वर्ल्ड कप में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है उससे मुकाबला खेलना भारत के लिए एक अच्छी तैयारी साबित हो सकती है.. अगर टीम इंडिया घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में मात देती है तो इससे भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी मजबूत हो जाएगा और यह आने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वही टीम खेलेगी जिनका T20 वर्ल्ड कप के लिए भी चयन होगा और इस केस में हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर najar आ सकती है..

CRICKET-TRI-WIS-IND-PRACTICE

विराट, सूर्या, पंत संभालेंगे मधक्रम की जिम्मेदारी

Agar कोई injury या अन्य समस्या नहीं आती तो इसी ओपनिंग जोड़ी के साथ भारतीय टीम मैदान में उतर सकती है इसके बाद विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को middle order मे मौका दिया जा सकता है हालांकि इनमें से केवल सूर्यकुमार यादव का फॉर्म ही फैंस को कॉन्फिडेंस दे रहा ही और बाकी विराट और पंत का T20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है

Arshdeep Singh Makes His Debut; India Opt To Bat First Against England On  Cricketnmore

 

हर्षल या अर्शदीप में किसी एक को मिलेगा मौका

इसके बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के रूप में भारत के पास दो बेहतरीन ऑलराउंडर पहले से मौजूद हैं और इन दोनों खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना लगभग तय है वहीं गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे और तीसरे तेज गेंदबाज के लिए लड़ाई अर्शदीप सिंह और हर्शल पटेल के दरमियां रहेगी अगर भारत एक ऐसे खिलाड़ी के साथ जाना चाहेगा जो गेंदबाजी के साथ थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर ले तो उस केस में हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा क्यूंकि वह 8 नंबर पर आकर अच्छी खासी बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन अगर रोहित प्रॉपर गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं तो उस केस में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है और उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है.

India's Yuzvendra Chahal after his side won the series 2-1 against England following the third one day international match at the Emirates Old...

चहल होंगे स्पिन विभाग के अगुआ

वहीं यूज़वेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी को लीड करते हुए नजर आएंगे और उनके साथ तीसरे स्पिनर के रूप में रवि Bishnoi या रविचंद्रन अश्विन में से कोई एक नाम भारतीय जल में जरूर शामिल रहेगा.. इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी स्क्वाड में शामिल जरूर होंगे लेकिन उनका स्टार्टिंग 11 में खेलना अभी तय नहीं लग रहा है… वही दीपक hooda और श्रेयस अय्यर को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय दल में शामिल किया जा सकता है लेकिन इनका भी पहले मैच की 11 में खेलना पक्का नहीं है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here