IND VS AUS : W,W,W,W सांसे रोक देने वाले मैच में 6 गेंद में चाहिए थे 11 रन फिर शमी ने ऐसे पलटा मैच

0
2130

T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने एक ऐसी हैरतअंगेज जीत हासिल की जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती है.. इसीलिए शायद क्रिकेट को अनप्रिडिक्टेबल गेम कहा जाता है… 20-20 ओवर के मुकाबले में 38 ओवर तक जहां एक टीम आसानी से मुकाबले को जीतते हुए नजर आ रही थी… लेकिन आखरी दो overs में कुछ ऐसा हो गया जिसने पूरे मुकाबले का रुख पलट कर रख दिया… और टीम इंडिया ने अनहोनी को होनी करते हुए हारी हुई बाजी को पलट कर रख दिया कैसे हुआ यह बड़ा करिश्मा और कैसे आखिरी ओवर में शामी के तूफान से भारत को मिल गई जीत जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

Image

दोस्तों ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले अभ्यास मैच का बड़ा ही हैरतअंगेज अंदाज में अंत हुआ है जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों की बदौलत बोर्ड पर 186 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था… लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान eron फिंच तो आज कुछ अलग ही ठान कर आए थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बल्ला जो इतने महीनों से खामोश था अचानक से भारत के खिलाफ गर्जना शुरू हो गया… और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारतीय टीम की गेंदबाजी पर जमकर बरस रहे थे.. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को बड़े आराम से जीता हुआ नजर आ रहा था… 187 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अकेले दम पर मुकाबले को भारत से दूर लेकर जा रहे थे…

54 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेल फिंच ने लगभग मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया था… आखरी के 12 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए केवल 16 रनों की जरूरत थी भारतीय टीम का हर एक गेंदबाज काफी ज्यादा इकॉनमी रेट से रन खा रहा था… लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से भारतीय टीम के लिए काल बन चुका 19वां ओवर इस मुकाबले में टीम के लिए वरदान बन कर आया और यहां हर्षल पटेल ने शुरुआत में मार खाने के बाद शानदार वापसी की जब सभी गेंदबाज एरोन फिंच के सामने बेबस नजर आ रहे थे वहां पर हर्षल ने आकर आस्ट्रेलियाई कप्तान के स्टंप्स बिखेर दिए… और उसके बाद अगली ही गेंद पर विराट कोहली के उस शानदार थ्रो ने टीम डेविड को बाहर का रास्ता दिखाया और मुकाबले ने करवट ली…

टीम इंडिया अचानक मुकाबले को अपनी तरफ करती हुई नजर आई, यहां से अगले 4 गेंदों पर केवल 5 रन दिए जिसके बाद आखिरी ओवर तक मुकाबला खींच गया और वहां ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 11 रनों की दरकार रह गई… और तब कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला जिसने सभी को हैरान कर दिया… सभी के उम्मीदों के विपरीत मोहम्मद shami को रोहित ने आखरी ओवर का जिम्मा सौंप दिया… और शायद ऑस्ट्रेलिया भी इसके लिए प्रिपेयर नहीं थी… जहां कप्तान ने अपने गेंदबाज को एक बड़ा चैलेंज दिया उस चैलेंज पर शमी ने भी अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया…. पहली दो गेंदों पर केवल 4 रन बने, और फिर अगली गेंद पर शमी की शानदार गेंदबाजी और विराट कोहली के कॉन्बिनेशन ने मिलकर Cummins को बाहर का रास्ता दिखा दिया… अगली गेंद पर egar रन आउट होकर बाहर लौट गए…

और फिर आखिरी दो गेंदों पर जोश इंग्लिश और केन रिचर्डसन को बोल्ड कर मोहम्मद शमी ने भारत को एक हारा हुआ मुकाबला जीता दिया आखरी ओवर में केवल 4 रन देकर तीन विकेट लेकर मोहम्मद शमी भारतीय टीम के जीत के सबसे बड़े हीरो बन गए और भारत ने एक अनहोनी को होनी करते हुए एक बड़ा मुकाबला जीतकर शानदार तरीके से वर्ल्ड कप का आगाज कर दिया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here