IND VS BAN : भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले लगा तगड़ा झटका कप्तान ही हो गया बाहर

0
242

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है एक तरफ टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करने के बाद बांग्लादेश में मुकाबला खेलेगी तो वही अपने घर पर बंगला tigers भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी. हालांकि इस बड़े सीरीज से पहले मेजबान टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं जिसने उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है दरअसल आपको बता दें बांग्लादेश टीम के कप्तान और सीनियर प्रो तमीम इकबाल पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं इसके अलावा 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी उनका खेलना मुश्किल lag रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेशी कप्तान को बीते 30 नवंबर शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी, और फिर ग्रोइंग की इंजरी के कारण तमीम को कम से कम 2 सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है, अब क्यूंकि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है ऐसे में तमीम इकबाल वनडे सीरीज में नहीं होंगे इस बात पर मुहर लग गई है और अगर वह समय रहते फिट नहीं होते तो फिर टेस्ट मैच में भी उनका खेलना पक्का नहीं है.

वहीं पर अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से तमीम की जगह नए कप्तान की घोषणा नहीं हुई है इसके अलावा भी बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी चोट के कारण वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं स्विंग कराने में माहिर गेंदबाज taskeen ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत के खिलाफ तस्कीन अहमद ही गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे ऐसे में उनका पहले वनडे में बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है वहीं पर उनकी जगह शोरिफुल इस्लाम को बैकअप के तौर पर टीम में जोड़ा गया है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे पर भारत तीन वनडे मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा, जहां 4, 7 और 10 दिसंबर को वनडे मुकाबले होने हैं तो वही 14 से 18 दिसंबर के बीच पहला टेस्ट मैच तो वही 22 से 26 दिसंबर के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में बने रहने के लिए भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले यह दोनों टेस्ट मैचेस काफी मायने रखते हैं.रोहित ब्रिगेड इन दोनों मुकाबले में जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जाने की उम्मीदों को भी बरकरार रखना चाहेगी इसके अलावा 2023 के वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बांग्लादेश के खिलाफ तीन मुकाबलों का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here