IND VS BAN : उमेश यादव ने मारा ‘MONSTER SIX’ देखता रह गया बांग्लादेश,यहां देखें,VIDEO

0
2835

उमेश ने मारा ऐसा छक्का दहल उठा बांग्लादेश। उमेश का डेंजरस छक्का देख विराट कोहली की भी आंखें फटी की फटी रह गई। उमेश ने सितारों के बीच गेंद को भेज कर तोडा बांग्लादेश का घमंड।

58 रन बनाकर अश्विन पवेलियन लौटे।रविचंद्रन अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने आए थे उमेश यादव (Umesh Yadav)। उन्होंने पहली गेंद पर सॉलिड डिफेंस भी किया था। बांग्लादेश ने उम्मीद की यहां से भारतीय पारी बहुत जल्द सिमट जाएगी।उन्हें क्या पता था कि उमेश के बदले में जब गेंद लगती है तो वह सीधे तारामंडल में ही नजर आती है और उमेश ने बांग्लादेश को इस के दर्शन कराने में ज्यादा देर नहीं लगाई।

गेंदबाजी कर रहे मेहंदी हसन मीराज को महज अपनी दूसरी गेंद पर उमेश ने इतनी दूर मारा कि उस गेंद को खोज पाना नामुमकिन हो गया। गेंद तो मानो विलुप्त हो गई थी। उस छक्के की दूरी 100 मीटर थी। इसे देखकर गेंदबाज के साथ साथ पूरा बांग्लादेशी खेमा तो दहल उठ था। विराट कोहली भी उमेश के छक्के पर हैरान नजर आए।

उसके बाद भी उमेश थमें नहीं। उन्होंने मेहंदी हसन मीराज को दोबारा एक खौफनाक छक्का लगाया।दूसरी ओर से बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सिराज जी ने भी चौके से अपना खाता खोला।इन दोनों ने भारतीय टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया।हालांकि इन दोनों की पार्टनरशिप ज्यादा लंबी नहीं चली और मोहम्मद सिराज मेहंदी हसन मीराज की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे।चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन श्रेयस अय्यर ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की पारियां खेलकर अर्धशतक जमाया था।बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही।मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर बल्लेबाज संतो को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया।दूसरे छोर से उमेश यादव ने भी यासिर अली को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेशी बल्लेबाजी तहस-नहस कर दी।महज 5 रनों पर बांग्लादेश के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here