IND VS BAN : टीम बदली,जर्सी बदली लेकिन नहीं बदला प्रदर्शन,पहले टेस्ट में लंच तक ध्वस्त हुआ भारत का टॉप आर्डर

0
2094

वन डे के बाद टेस्ट की है बारी , टीम इंडिया का फ्लॉप शो जारी।राहुल , कोहली के साथ गिल ने किया सभी को निराश ।टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम पर हावी पड़ी है बांग्ला टाइगर्स।

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है।इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का अवसर मिला था।भारतीय पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल और शुभ्मन गिल ने 41 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप का सुदृढ़ शुरुआत दिलाई थी।41 रनों के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 7 रनों के भीतर ही 3 दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

पहले विकेट के रूप में शुभ्मन गिल पवेलियन लौटे।ताजुल इस्लाम की फिरकी पर अतरंगी शॉट खेलते हुए गिल स्लिप पर खड़े यासिर अली को कैच थमा बैठे।40 गेंदों पर 20 रनों की पारी में 3 चौके लगाए थे। गिल के बीच एक के बाद राहुल भी मैदान पर खुद को संभाल नहीं पाए।तेज गेंदबाज खालिद अहमद ने राहुल के विकेट उखाड़ दिए।खालिद की इन स्विंग पर राहुल क्लीन बोल्ड हो गए।54 गेंदों पर कप्तान राहुल 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे।उन्होंने भी तीन चौके लगाए थे।

बारी-बारी दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी।किंग कोहली आज के मैच में एक बार फिर कमाल दिखाने में नाकाम साबित हुए।स्पिन गेंदबाज ताजुल इस्लाम की फिरकी पर विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।उन्होंने यह फैसला थर्ड अंपायर के समक्ष रखा और डीआरएस का इस्तेमाल किया।हालांकि रिव्यू लेने पर भी विराट बच नहीं पाए।48 रनों के भीतर ही भारतीय टीम के 3 सबसे बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।विराट कोहली महज 1 रन बनाकर पवेलियन की शोभा बढ़ाने चले गए

3 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी मैदान पर थी ।ऋषभ पंत ने अपने ही धाकड़ अंदाज में चौके छक्कों से बल्लेबाजी करते हुए रनों की रफ्तार को काफी तेजी से आगे बढ़ाना शुरू किया।वह 110 के स्ट्राइक रेट से भी तेज चले रहे थे।पहले सेशन में तक भारतीय टीम ने 26 ओवरों में 85 रनों का आंकड़ा छू लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here