IND VS BAN : पहला दिन रहा अय्यर-पुजारा के नाम,भारत की पकड़ मजबूत बनाए 278 रन

0
1913

ओडीआई सीरीज गंवाने के बाद एक नए फॉर्मेट में टीम इंडिया वापसी के इरादे से मैदान में उतरी, रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में केएल राहुल ने कप्तानी संभाली और पहले टेस्ट मैच का टॉस अपने नाम कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.. राहुल और गिल की सलामी जोड़ी ने पहले 1 घंटे का खेल बड़ी समझदारी से निकाला दोनों ही बल्लेबाज सेट हुए लेकिन जब यहां से एक बड़ी पारी खेलने का मंच सेट किया.. दोनों ही बल्लेबाजों ने इसके बाद एक के बाद एक खराब शॉट मार कर अपना विकेट फेंक दिया.

40 गेंदों में 20 रन बनाकर shubman पैडल स्वीप के चक्कर में पीछे कैच कर लिए गए तो वही राहुल ने शरीर से दूर बल्ला दे मारा और प्लेड ऑन होकर 22 करके पैवेलियन की राह चलते बने.. पर हद तो तब हो गई जब ताईजुल इस्लाम की फिरकी ने विराट कोहली को भी सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और केवल 48 रनों के अंदर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखर गया, बांग्लादेश ने अपने घर पर एक बार फिर टीम इंडिया के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया ऐसे में भारत को वापसी के लिए एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी.

और यहां टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला.. भारत की दीवार पुजारा ने एक एंड पर खूंटा गाड़ा तो उधर दूसरे छोर से ऋषभ पंत अपने स्वाभाविक अंदाज में गेंदबाजों पर जमकर बरसे.. देखते ही देखते पूरे मुकाबले का मोमेंटम बदल गया पहले सत्र में बेशक बांग्लादेश ने 3 खिलाड़ी आउट किए लेकिन pant के काउन्टर अटैक से टीम इंडिया ने भी मुकाबले में दमदार वापसी की. लंच तक भारत 100 के करीब पहुंच गया और फिर दूसरे सत्र में पंत ने जहां से छोड़ा था वहीं से शुरुआत की.. पुजारा और पंथ के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रनों की अहम साझेदारी हुई इस दौरान ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में 50 छक्कों का आंकड़ा भी पार किया.

लेकिन जैसे ही ऋषभ एक और यादगार अर्धशतक के करीब थे, मेहंदी हसन मीराज ने आकर पंत को 46 के स्कोर पर पवेलियन पहुंचाया 112 किसको पर भारत को चौथा झटका लगा लेकिन यह आखरी बार था जब बांग्लादेश को पूरे दिन में खुशी नसीब हुई क्योंकि इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेशियों की जमकर खबर ली. पुजारा और अय्यर की जोड़ी पिच पर मक्खन की तरह जम गए और पूरे दिन बांग्लादेशी गेंदबाज बस मार ही खाते रहे. इस दौरान अय्यर ने केवल छठवें मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया और इसी मुकाबले में श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज भी बन गए.

तीनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और शिखर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब श्रेयस बाल-बाल बचे. कभी हवा में गेंद गई तो फिल्डरों ने अपने गेंदबाज का साथ नहीं दिया. तो एक बार तो इबादत हुसैन की एक तेज गेंद भी stumps पर लगने और बेल्स की लाइट जलने के बावजूद भी वह नीचे नहीं गिरी.

और किस्मत के धनी श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिल गया लेकिन जहां एक तरफ श्रेयस अच्छी किस्मत लेकर आए थे तो वही पुजारा काफी ज्यादा अनलकी रहे.. भारत की दीवार चेतेश्वर पुजारा काफी शानदार लय में नजर आ रहे थे और 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने के काफी करीब पहुंच चुके थे लेकिन नर्वस nineties में पहुंचकर तैजुल इस्लाम की एक गेंद पर Pujara ऐसा चकमा खा गए कि क्लीन बोल्ड होकर दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्हें पवेलियन लौटना पड़ गया.

हालांकि बावजूद इसके 203 गेंदों में पुजारा ने 11 चौकों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 149 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले अक्षर पटेल भी 26 गेंद में 14 रन बनाकर लौट गए,भारत ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here