IND VS BAN : बांग्लादेश के खिलाफ आयी विराट की सुनामी,सूर्या को पीछे छोड़ हाशिल की बादशाहत,तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
1970

T-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली0 ने रच दिया है एक बड़ा इतिहास, अपने नाम की भांति किंग कोहली ने वर्ल्ड कप के मंच पर बना डाला है वर्ल्ड रिकॉर्ड, और एक ही झटके में कई बड़े-बड़े दिग्गजों को विराट ने छोड़ दिया है मिलों दूर.तो आखिर किंग कोहली के नाम हुआ कौन सा नायाब रिकॉर्ड जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.

India's Virat Kohli celebrates reaching his half century during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Bangladesh at...

एडिलेड ओवल में एक मस्ट विन मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का सामना किया. मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उन्हें शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी मिला लेकिन इसके बाद इंडियन टीम के रन मशीन विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई धुआंधार साझेदारी से पूरा मुकाबला पलट गया. काफी अर्से बाद राहुल जहां बेबाक अंदाज में नजर आए तो दूसरे छोर पर विराट ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी इसी बीच किंग कोहली ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.

दरअसल पारी के सातवें ओवर के दौरान विराट ने T20 वर्ल्ड कप के मंच पर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करी. आपको बता दें T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में king कोहली ने शिखर पर अपना कब्जा जमा लिया है. विराट ने श्रीलंकाई दिग्गज महिला जयवर्धने को पहले पायदान से पीछे धकेल दिया है.इससे पहले जयवर्धने 1016 रनों के साथ T20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाज थे. पर अब T20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इसी लिस्ट में तीसरे पर 965 रनों के साथ वेस्ट इंडियन पावर हिटर क्रिस गेल 921 रनों के साथ रोहित शर्मा चौथे और श्रीलंकाई लीजेंड तिलकरत्ने दिलशान 897 रनों के साथ सूची में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.और इन सबके बीच विराट द रन मशीन कोहली ने टॉप पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here