IND VS BAN : भयंकर लड़ाई के बाद इसलिए विराट ने दी मेहँदी हसन मिराज को जर्सी? देखिये पूरी सच्चाई

0
1712

लड़ाई के बाद विराट ने दिखाई दरियादिली।भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनने वाले खिलाड़ी को दिया बेहद ही खास तोहफा।खिलाड़ी कि नहीं खुशी का नहीं था कोई भी ठिकाना।

ढाका में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। भारत को भले ही 145 रन का टारगेट मिला हो, लेकिन उसे इसके लिए 7 विकेट गंवाने पड़े। इस बीच विराट कोहली ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहंदी हसन मिराज को बेहद ही खास तोहफा दिया।

अय्यर और अश्विन ने हार के मुंह से छीनी जीत

शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर समेट दी।इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए। मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 231 रन बनाए, जिससे भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने रविचंद्रन अश्विन 42 रन और श्रेयस अय्यर 29 रन की बेहतरीन पारियों के दम पर लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अश्विन ने 62 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, अक्षर पटेल ने 34 रन का योगदान दिया।

विराट ने दिखाई महानता

मैच के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज को एक खास तोहफा दिया। मेहदी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह विराट से जर्सी लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मिराज को अपने ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट गिफ्ट की है। बता दें कि मेहदी हसन ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के 5 विकेट लिए थे। अगर अश्विन और श्रेयस साथ नहीं होते तो मेहदी अपनी टीम को जीत भी दिला सकते थे।

सपना साबित हुई है मेहंदी के लिए यह सीरीज

ढाका में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने भारत को सबसे ज्यादा परेशान किया।वह बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपना दम दिखाया। उन्होंने 19 ओवर में 63 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान मेहदी ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उसने अक्षर पटेल को भी अपना शिकार बनाया। मेहदी ने वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here