IND VS BAN : भारत को लगा तगड़ा झटका,पहली गेंद पर चोटिल होकर कप्तान रोहित पहुंचे अस्पताल

0
484

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ हुआ एक ऐसा हादसा कि बीच मुकाबले ही बदलना पड़ गया भारत का कप्तान, ढाका में केवल 1 over के लिए रोहित ने की कप्तानी जिसके बाद उनकी जगह kl ने संभाली टीम की कमान.तो आखिर क्या है पूरा माजरा और क्यों दूसरे ही ओवर से केएल राहुल को संभालनी पड़ी टीम की कप्तानी जानने के लिए देखिए हमारी यह रिपोर्ट.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एक तरफ बांग्लादेश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगा वही भारत के लिए सीरीज में बराबरी करने का यह आखिरी मौका है ऐसे में इस मुकाबले में एक बार फिर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीता लेकिन इस बार पहले गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी चुनी.

पर दूसरे ही ओवर में ग्राउंड पर कुछ ऐसा बढ़ावा क्या घटा की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फिर मैदान के बाहर जाने पर मजबूर होना पड़ गया दरअसल मोहम्मद सिराज बांग्लादेश की पारी का दूसरा over लेकर आए और ओवर की चौथी गेंद पर लगभग उन्होंने अनामुल हक को अपना शिकार बना लिया था लेकिन तब स्लिप में खड़े भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अनामुल का कैच लपक नहीं पाए उल्टा कैच को लेने के प्रयास में रोहित शर्मा अपनी उंगली ही चोटिल करवा बैठे.

रोहित को इतनी गंभीर चोट आई कि उंगली से खून तक निकलना शुरू हो गया, ऐसे में मेडिकल अटेंशन लेने के लिए रोहित को मैदान से बाहर जाना पड़ा, और फिर यहां से पहली पारी के ज्यादातर समय के लिए टीम के उप कप्तान केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई और राहुल ग्राउंड पर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए. हालांकि सिराज ने इसके अगले ही गेंद पर अनामुल को चलता कर पहली सफलता दिलाई और अपने शानदार गेंदबाजी फॉर्म को बरकरार रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here