IND VS BAN : 6,6,6 श्रेयश अय्यर ने ठोंके ताबड़तोड़ 82 रन,ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

0
358

ना कोहली चले न गब्बर गरजे और ना ही चला के एल राहुल का बल्ला, इकलौते श्रेयस अय्यर ने संभाला मोर्चा और खेल दी अपने वनडे करियर की एक और ऐतिहासिक पारी और अपने नाम कर लिया एक नया कीर्तिमान,.. तो कैसे संकट में फंसी भारतीय टीम को संकटमोचक की तरह श्रेयस ने निकाला संकट से बाहर और इस बीच अपने करियर में हासिल कर ली एक और बड़ी उपलब्धि इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी..

बांग्लादेश के खिलाफ सिरीज़ बराबर करने के इरादे से उतरी भारतीय टीम के लिए दूसरे मुकाबले में हालत बद से बदतर हो चुकी थी पहले गेंदबाजी करते हुए एक समय टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 69 रनों पर 6 विकेट निकालकर पकड़ बना ली थी लेकिन फिर मेहंदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह रियाद की जोड़ी ने 148 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश की जबरदस्त वापसी कराई पिछले मुकाबले के हीरो मिराज ने इस मुकाबले में एक शानदार शतक ठोका और जो बांग्लादेश की पारी ऑल आउट होने की कगार पर थी अचानक से भारतीय टीम के सामने 272 रनों का पहाड़ खड़ा हो गया.

और जीसे चढ़ने के प्रयास में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही चोट के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए नहीं पहुंचे लेकिन उनकी जगह विराट कोहली और शिखर धवन की जोड़ी बिल्कुल फ्लॉप रही, विराट और शिखर दोनों ही सस्ते में निपट गए तो वहीं इसके बाद वाशिंगटन सुंदर को ऊपर प्रमोट जरूर किया गया लेकिन वह भी अपने मौके का फायदा नहीं उठा पाए.

इस मुकाबले में स्टैंडिंग कैप्टन के तौर पर खेल रहे केएल राहुल एक घटिया सी शॉट मारकर एक बार फिर दबाव में बिखर गए और इसी के साथ केवल 65 रनों 4 या यूं कहें 5 खिलाड़ी खोकर टीम इंडिया के ऊपर खतरे के बादल मंडराने लगे लेकिन जहां एक तरफ बड़े-बड़े नाम ढेर होकर लौट गए इकलौते श्रेयस अय्यर नाम का खिलाड़ी चट्टान की तरह डटा रहा और दबाव भरे हालातों में अक्षर पटेल के साथ मिलकर 107 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर भारत को शानदार वापसी दिलाई

इस दौरान श्रेयस ने 102 गेंदों में छह चौके और तीन बेहतरीन छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली और इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली दरअसल साल 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर ने शिखर पर अपना कब्जा जमा लिया है.

आपको बता दें इस साल 700 से ऊपर रन करके श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है और अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इस साल भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में श्रेयस ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है.. हालांकि अय्यर इस मुकाबले में एक यादगार शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी पारी के चलते ही भारत इस मुकाबले में पिछड़ने के बावजूद दमदार वापसी करने में कामयाब रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here