IND VS BAN : 6,6,6,6,6,6 ईशान किशन ने उड़ाई बांग्लादेश की धज्जियां,तूफानी शतक जड़ रच दिया इतिहास

0
268

ईशान किशन ने रच दिया इतिहास।तीसरे वनडे में ईशान के बल्ले की आई है सुनामी।महज 85 गेंदों पर जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक।विराट कोहली के साथ 150 रनों से अधिक की पार्टनरशिप कर बचाई भारत की हार।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन को चौथी रोहित शर्मा की जगह भारतीय पारी की शुरुआत करने का मौका मिला।इस खिलाड़ी ने हाथ आए इस सुनहरे मौके पर सबसे बड़ा धमाका किया।उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत ही आक्रामक अंदाज में मुस्तफिजुर की दो गेंगो को दो लगातार चौके लगाकर की थी।पाकेट डायनेमो के नाम से मशहूर ईशान किशन ने तस्कीन अहमद से लेकर शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन की धज्जियां उड़ाकर रख दी।

पारी के 12 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए इबादत हुसैन को किशन ने आड़े हाथों लेते हुए 3 तूफानी चौके तो वही एक ऐसा करिश्माई छक्का लगाया कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों के तो पैरों तले जमीन खिसक गई थी। इसी के साथ बहुत जल्द ईशान ने टी-20 के अंदाज में महज 49 गेंदों पर अपने अर्द्धशतक को अंजाम दे दिया था ,जिसमें उन्होंने 7 खतरनाक चौके और एक खौफनाक छक्का लगाया था।

उन्होंने विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हुए पहले 100 उसके बाद 150 रनों की पार्टनरशिप की। मिराज के ओवर में दो तेज तर्रार चौके लगाकर ईशान ने भारतीय टीम का स्कोर 20 ओवरों की समाप्ति पर 127 रनो तक पहुंचा दिया था। ईशान किशन बहुत तेजी से अपने इंटरनेशनल शतक की तरफ बढ़ रहे थे जिसके साथ ही उन्हें चाहने वाले सभी के दिल की धड़कनें भी तेज हो रही थी।

दर्शकों को दोबारा जश्न मनाने का मौका ईशान किशन ने बहुत जल्द दिया। इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करने अफीफ हुसैन को चौका लगाकर महज 85 गेंदों पर अपने ऐतिहासिक शतक को अंजाम दे दिया। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे भारतीय खेमे ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाई तो उनके साथी विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को गले लगाकर उन्हें पहले शतक की बधाई दी। ईशान ने अपनी इस अद्भुत पारी में 14 चौके तो वहीं दो तूफानी छक्के लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here