IND VS BAN : 90 % हार चूका था भारत फिर आखिरी ओवर में अर्शदीप ने किया चमत्कार,देखिये हारा हुआ मैच कैसे जीता भारत?VIDEO

0
2364

एडिलेड ओवल में वैसे तो भारत-बांग्लादेश मुकाबले से पहले बारिश के आसार लगाए जा रहे थे लेकिन मैच के ऐसे मोमेंट पर बारिश का साया पड़ेगा यह शायद ही किसी भारतीय फैंस ने सोची होगा.. टीम इंडिया ने मुकाबले की शुरुआत दमदार अंदाज में की.. तीन मुकाबलों में फेल होने के बाद के एल राहुल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी करते हुए एक शानदार अर्धशतक लगाया एडिलेड के मैदान पर किंग कोहली का जलवा यहां भी जारी रहा और सूर्यकुमार यादव ने भी अपने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करी.. अंत में अश्विन ने भी बल्ले से अपने हाथ दिखाए और टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर मुकाबले में काफी बड़ा एज ले लिया था.

लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश भी तैयार आई थी उनके ओपनर लिटन दास ने जो धमाका किया इससे पूरा भारत थोड़ी देर के लिए हिल गया पावरप्ले के दौरान ही लिटन दास ने ताबड़तोड़ तरीके से गेंदबाजों पर हमला बोला और बांग्लादेश ने 6 ओवर में ही 60 रन ठोक दिए.. जिसके चलते दबाव पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों पर झलकने लगा… दास अलग ही बोर्ड में नजर आ रहे थे दूसरे छोर पर शांतो ने उनका अच्छा साथ निभाया.. पहले से ही मुश्किलें काफी खड़ी हो चुकी थी ऊपर से आसमान ने भी अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया.. अचानक से मुकाबले में बारिश का साया पड़ा और जब खेल रुका तब बांग्लादेश 7 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना चुका था और डकवर्थ लुईस नियम के तहत आगे मुकाबला ना होने के बाद बांग्लादेश इस मैच को 17 रनों से जीतने की स्थिति में था..

भारतीय खेमे के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीय फैंस के चेहरों पर डर का माहौल बन चुका था लेकिन शायद इतने लोगों की दुआएं कबूल हुई और इंद्रदेव की मेहरबानी से बारिश थमने के बाद मुकाबला फिर शुरू हुआ जिसके बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 का टारगेट दिया गया.. अगर किसी टीम को 9 ओवर में 86 रन चाहिए और उनके सभी 10 विकेट हाथ में हो तो 10 में से 9 बार टीमें वहाँ से मुकाबला बड़े आराम से निकाल जाती है.. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के हौसले नहीं लड़खड़ाए लोगों ने फील्ड में केएल राहुल का कमाल देखा और एक चमत्कारी थ्रो से भारत के लिए खतरा बन चुके लिटन दास की 27 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी का अंत हुआ और भारत ने राहत की सांस ली.. और यहां से टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी का बिगुल फूंका.. शमी ने आकर दूसरे ओपनर शांतो को पवेलियन पहुंचाया.. और फिर इसके बाद युवा अर्शदीप ने मुकाबले पर ऐसी छाप छोड़ी जिसने उन्हें सभी भारतीयों का नया हीरो बना दिया..

अपने एक ही ओवर में इस युवा गेंदबाज ने एक के बाद एक आसिफ हुसैन और शाकिब अल हसन को चलता कर भारत को कमांडिंग पोजीशन में डाला, अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने भी एक साथ दो विकेट चटकाए बावजूद इसके बांग्लादेश की टीम आखिर तक लड़ती रही, बांग्लादेश के विकेट कीपर नुरुल हसन मुकाबले को आखिर तक खींचकर लेकर चले गए.. आखिरी 6 गेंदों में बांग्लादेश को जीतने के लिए हालांकि 20 रनों की जरूरत थी लेकिन उसी ओवर की दूसरी गेंद पर 1 छक्का लगाकर नूरुल ने भारतीय खेमे में थोड़ी हलचल जरूर मचा दी.. हालांकि आखरी ओवर का जिम्मा संभाल रहे युवा अर्शदीप सिंह इस छक्के से बिल्कुल भी नहीं घबराए और उन्होंने अगली दो गेंदों पर केवल 2 रन दिए जिसके बाद आखिरी दो गेंदों पर बांग्लादेश को जीतने के लिए 11 रनों की दरकार रह गई.

तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यही पर मुकाबले को अपने नाम कर लेगी लेकिन पांचवीं गेंद पर एक चौका लगा नुरुल ने आखिरी गेंद तक रोमांच बनाए रखा. अगर कहीं आखरी बॉल पर छक्का आता तो मुकाबला सुपर ओवर में भी जा सकता था लेकिन भारत के पंजाबी मुंडे ने वहां दबाव को बेहतर handle किया.

एक शानदार आखिरी गेंद डाल अर्शदीप ने केवल 1 रन दिए और आखिरी गेंद पर भारत को 5 रनों से एक यादगार जीत दिलाकर भारत के इस युवा गेंदबाज ने सभी का दिल जीत लिया. और इस करिश्माई जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here