IND VS BAN PLAYING 11 : बांग्लादेश के खिलाफ इन बड़े बदलावों के साथ उतरेंगे रोहित,कार्तिक होंगे बाहर, पंत मिलेगा मौक़ा!

0
1947

वर्ल्ड कप में बने रहना है तो बांग्लादेश को थमानी होगी हार, एडिलेड जीतकर ही साफ हो सकता है भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता.लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया में है कुछ injury की समस्या तो कुछ खिलाडियों का फॉर्म है चिंता का सबब.. ऐसे में क्या हो सकती है अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की playing 11 जो कराएगी टीम इंडिया की टूर्नामेंट में वापसी और जीत का सिलसिला होगा फिर से शुरू… यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट

Dinesh Karthik of India leaves the field in with an injury during the ICC Men's T20 World Cup match between India and South Africa at Perth Stadium...

पहले दो मुकाबले शानदार अंदाज में जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को एक करारी हार मिली जिसके बाद टूर्नामेंट में बने रहने और सेमीफाइनल के लिए उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश की चुनौती के लिए कमर कस चुका है… एडिलेड पहुंचकर बारिश के बीच कई खिलाड़ियों ने इंडोर nets का सहारा लिया और अगले मुकाबले के लिए अपनी तैयारी पूरी की, हालांकि पिछले मुकाबले में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब विकेटकीपिंग के दौरान दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए और कमर पकड़े ground से बाहर जाते पाए गए थे जिसके बाद ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की कमान संभाली थी..

हालांकि बांग्लादेश के मुकाबले से पहले कार्तिक ने nets में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास जरूर किया है, लेकिन अभी के लिए दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को खिलाने को लेकर कोई अधिकारी फैसला नहीं लिया गया है लेकिन अगर कार्तिक मैच के दिन पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाते हैं, उन सूरतें हाल में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता हुआ najar आ सकता है… इसके अलावा अगले मुकाबले के लिए दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है, क्योंकि अक्षर के होने से टीम को 6 बोलिंग कंबीनेशन के साथ उतरने का फायदा मिलता है, जबकि hooda से गेंदबाजी ही नहीं कराई जाती है ऐसे में उनकी जगह एक ऑल round ऑप्शन के साथ जाना बेहतर विकल्प हो सकता है…

ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर केएल राहुल को ही ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता है.. हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल को उनके खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया जा सकता है लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मुकाबले से पहले यह साफ कर दिया है कि राहुल अभी भी मैनेजमेंट की पहली प्राथमिकता बने हुए हैं… लेकिन अब केएल राहुल के लिए अपने मैनेजमेंट के दिखाए भरोसे पर खरे उतरने का समय आ चुका है. वही इस मुकाबले में विराट कोहली और Suryakumar yadav से फिर से एक अच्छी पारी की ummed होगी. Jabki पिछले मुकाबले में बल्ले से कोई कमाल न दिखा पाने के बाद हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में अच्छी वापसी करना चाहेंगे.

वही पर अब दिनेश कार्तिक और pant में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है लेकिन कार्तिक की फिटनेस को देखने के बाद ही इस पर अधिकारिक फैसला लिया जाएगा.. वही दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है कहीं ना कहीं यूज़वेंद्र चहल को भी 11 में फिट in करने की एक सोच होनी चाहिए… अश्विन को अब तक जितने मौके मिले हैं उन्होंने गेंद से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा है जबकि यूजी एक विकेट टेकर हैं और बीच के ओवरों में विकेट लेकर मुकाबले का रुख पलट सकते हैं.. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में किसी भी तरह का बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.Arshdeep, bhuvi और shami की तिकड़ी अपने शानदार फॉर्म को बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे.और इंडियन टीम को जीत दिलाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों का बेहतर करना बेहद अहम रहने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here