IND VS BAN : W,W,W अक्षर पटेल ने गेंद से मचाई तबाही,बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पक्की

0
1795

पहले सत्र में हाथ ना आई कामयाबी लेकिन अगले 2 सत्रों में गेंदबाजों के कमाल से चौथे दिन जीत से कुछ ही कदम दूर रह गया है भारत. अक्षर और कुलदीप की फिरकी ने बिखेरा अपना जादू,, तो उमेश ने भी अपनी रफ्तार से बांग्लादेशियों को किया चारों खाने चित, अकेले जाकिर हसन और नजमुल हसन शांतो ने दिखाया लड़ने का जज्बा पर जीत की दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया तो क्या रहा पूरे दिन का हाल कैस शुरुआती सेशन में पिछड़ने के बावजूद भारत ने की धमाकेदार वापसी इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी.

चिटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चौथे दिन टीम इंडिया मुकाबले को अपने नाम करने के इरादे से उतरी लेकिन पहले सेशन में बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और नजमुल हसन शांतो एक अलग ही इरादे से मोर्चा सम्भाला. कल के दिन से चौथे दिन में पहले 2 घंटे भारतीय गेंदबाज बिल्कुल ही ऑफ ट्रैक नजर आए जिसका पूरा फायदा उठाते हुए शांति और जाकिर की जोड़ी ने लंच तक भारतीय टीम के नाक में दम कर के रख दिया.. दोनों ही बल्लेबाजों ने लंच तक अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और बांग्लादेश को 100 के पार पहुंचा दिया.. जिसके चलते भारतीय खेमे में टेंशन बढ़ने लगी.

ऐसे में इस खतरनाक होती साझेदारी को थोड़ी ना हर हाल में जरूरी बन गया था और तब टीम इंडिया के स्पेयरहेड उमेश यादव ने आखिरकार सबसे जरूरी विकेट भारत को दिलाई. लंच के बाद आते ही उमेश ने शांतो को फसाया हालांकि इस सफलता को हासिल करने में विकेट के पीछे ऋषभ पंत का बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने कोहली से स्लिप में हुई गलती को अपने शानदार कैच से बचा लिया. कोहली के हाथ से कैच छूटने के बाद रिबाउंड पर पीछे डाइव लगाकर पंत ने एक हैरतअंगेज कैच को अंजाम दिया और भारत ने आखिरकार पहली कामयाबी हासिल की.. जहां उमेश ने पहली ब्रेक थ्रू दिलाई तो दूसरे छोर पर अक्सर पटेल ने यासिर शाह को बोल्ड कर इसके फौरन बाद दूसरी सफलता भी दिला दी.

131 पर बांग्लादेश को दो बड़े झटके लगे हालांकि डेब्युटेंट जाकिर बड़े ही जुझारू अंदाज से विकेट पर डटे हुए थे और इसके बाद लिटन दास ने भी काफी देर तक संघर्ष जारी रखा. देखते-देखते लंच से चाय का समय आ चला और बांग्लादेश 170 के ऊपर पहुंचा लेकिन चाय से ठीक पहले लिटन दास एक खराब शॉट मार कर अपना विकेट गवा बैठे और कुलदीप यादव ने भी चौथे दिन में अपनी पहली कामयाबी हासिल की.. 173 पर मेज़बानों को तीसरा झटका लगा.. और यही भारत को जीत की खुशबू महसूस होने लगी.

हालांकि तीसरे सत्र में युवा जाकिर हसन ने अपने डेब्यू पर शतक लगाकर काफी प्रभावित किया. अपनी शतकीय पारी में जाकिर ने 224 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाया और अपनी काबिलियत साबित की लेकिन जैसे ही इस उपलब्धि को उन्होंने हासिल किया वैसे ही उनसे एक चूक हुई जिस पर भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने इस युवा खिलाड़ी की पारी समाप्त कर दी. और भारत यहां से जीत से 6 कदम दूर था. अब बस समय की मांग थी.

मुशफिकुर ने थोड़ी देर शाकिब के साथ मोर्चा संभाला लेकिन अक्षर पटेल (Akshar Patel) 1 ओवर ने पूरा खेल ही बदल दिया 88 वे ओवर में बापू ने एक शानदार गेंद पर mushfiq को चारों खाने चित कर दिया और उसी ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर नुरुल हसन को भी बाहर का रास्ता दिखा कर टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की कर दी. केवल 238 के स्कोर पर बांग्लादेश 6 विकेट गंवाकर हार की दहलीज पर पहुंच गया और अब टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती जीत हासिल करने की नहीं बल्कि आज ही के दिन बचे हुए 4 विकेट लेकर मुकाबले को खत्म करने की रह गई.

लेकिन चौथे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में कप्तान शाकिब अल हसन और मेहंदी हसन मीराज के बीच एक साझेदारी पनप गई और मेजबान मुकाबले को अंतिम दिन में खींचकर ले जाने में कामयाब हुए हैं जिसके चलते टीम इंडिया की जीत जरूर है लेकिन अभी केएल राहुल की टीम को इसका स्वाद चखने में 1 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अब पांचवें दिन के खेल से पहले जीत से चार कदम दूर रह गया है हिंदुस्तान.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here